कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री HD Kumaraswamy ने Jai Bhim और जन गण मन को लेकर दिया बड़ा बयान
Ex Karnataka CM On Jai Bhim : साल 2021 में रिलीज़ हुई सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की फिल्म जय भीम (Jai Bhim)अभी तक चर्चा में है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
![कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री HD Kumaraswamy ने Jai Bhim और जन गण मन को लेकर दिया बड़ा बयान Karnataka Ex CM HD Kumaraswamy Praise jai bhim and jana gana mana कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री HD Kumaraswamy ने Jai Bhim और जन गण मन को लेकर दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/86d2ed521be24dcb6df6bd50a21a695d1658230074_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ex Karnataka CM On Jai Bhim : साल 2021 में रिलीज़ हुई सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की फिल्म जय भीम (Jai Bhim)अभी तक चर्चा में है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जिसने भी ये फिल्म देखी उसका दिल रो उठा. अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. जी कुमारस्वामी (H D Kumaraswamy) ने जय भीम (Jai Bhim) की तारीफ की है. जय भी के अलावा कुमारस्वामी ने मलयालम फिल्म जन गण मन ( Jana Gana Mana) की भी तारीफ की है. कुमारस्वामी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर बैक-टू-बैक कई ट्वीट्स किए और दोनों फिल्मों की प्रशंसा की.
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'पिछले एक हफ्ते से कोविड का इलाज कराने के दौरान मैं किताब पढ़ने और फिल्में देखने में अपना टाइम बिता रहा हूं. मैंने दो फिल्में देखीं जय भीम और जन गण मन. दोनों फिल्मों के प्लॉट और स्टोरी ने मेरा दिल छू लिया, उत्तेजित भी महसूस किया.'
India should think about bitter truth spoken by Honourable Supreme Court Chief Justice Ramana’s comments on undertrial prisoners & portrayal of similar issue in Jai Bhim showing harsh realities faced by undertrials. I will also think & make an attempt.2/10
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) July 18, 2022
इस ट्वीट के अलावा कुमारस्वामी ने कुछ और भी ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने दलितों का मुद्दा उठाया है. एक ट्वीट में कुमारस्वामी ने लिखा, 'साल 2017 में छत्तीसगढ़ की CRPF पर हमला करने के आरोप में 121 आदिवासियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. 5 साल तक जेल के अंदर बेहद क्रूर सजा काटने के बाद उन्हें NIA कोर्ट ने ये कहते हुए क्लीन चिट दे दी कि इस मामले में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. तो 5 साल उन लोगों ने जो सज़ा काटी उसका जिम्मेदार कौन है? इस दौरान उनके परिवार वालों ने जो झेला उसका भुगतान कौन करेगा?'
As many as 121 tribals were arrested In 2017 in connection with an attack on CRPF men in Chattisgarh. After going through the hell for 5 years behind the bars, the NIA court gave them clean chit saying there is no proof of their involvement. This is somewhat soothing.5/10
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) July 18, 2022
'जय भीम ने जल्दबाजी में चार्जशीट, अंधाधुंध गिरफ्तारी और जमानत मिलने में होने वाली परेशानियों पर रौशनी डाली है. माननीय CJI ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है. फिर, हम कब बदलने जा रहे हैं? सुधार कब होंगे? मैं ईमानदारी से इसके लिए प्रयास करूंगा. वहीं जन गण मन आज के राजनीतिक पाखंड, धूर्तता और संलिप्तता को खूबसूरती से दिखाया गया है है. यह दिखाता है कि राजनीतिक बवंडर के हाथों पकड़ी गई व्यवस्था कैसे बेबस हो जाती है.'
Jai Bhim has thrown light on hasty chargesheet, indiscriminate arrests & difficulty in getting bail.Honourable CJI has also expressed concern over the same.He is heard by the entire country.Then, when are we going to change? When there be reforms? I will make sincere attempt.7/10
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) July 18, 2022
Jana Gana Mana beautifully captures today’s political hypocrisy, slyness & promiscuity. It shows how the system caught in the hands of political whirlwind becomes helpless. 9/10
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) July 18, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)