कर्नाटक: वरिष्ठ BJP नेता के एस ईश्वरप्पा ने ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा किया
कर्नाटक के वरिष्ठ नेता और प्रदेस सरकार में मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने यह बयान एक सवाल के उत्तर देने के दौरान दिया.
बेंगलुरु: कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता के एस ईश्वरप्पा ने उप मुख्यमंत्री पद की पसंदगी की तुलना अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से करके शुक्रवार को विवाद खड़ा कर दिया. प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा,‘‘किसको यह पद नहीं चाहिए(उप मुख्यमंत्री का)? एक युवक की चाहत ऐश्वर्या राय जैसी किसी शख्सियत की होती है. वह एक ही नहीं हैं?’’
दरअसल, के एस ईश्वरप्पा ने यह बात उस प्रश्न के जवाब में कही कि क्या अयोग्य ठहराए गए विधायकों में से किसी को भी जीत मिलने पर उप मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है. बी एस येदियुरप्पा नीत कैबिनेट में तीन उप मुख्यमंत्री हैं.
POCSO कानून के अपराधियों को नहीं मिले दया याचिका का अधिकार- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
ईश्वरप्पा ने अयोग्य ठहराए गए जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों के योगदान को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपनी पार्टियों से इस्तीफा नहीं दिया होता तो राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बन सकती थी. उन्होंने कहा कि नेताओं की आकांक्षाए होती हैं लेकिन उसे पूरे करने की गुंजाइश भी होनी चाहिए. सभी को उप मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता.
उन्नाव रेप केस में सभी आरोपियों को 14 दिन की रिमांड, पीड़िता की हालत गंभीर
बता दें कि कर्नाटक में गुरुवार को ही विधानसभा की 15 सीटों के लिए उपचुनाव हुआ है. इन सीटों के विधायकों को स्पीकर ने अयोग्य ठहरा दिया था जिसके बाद ये सीटें खाली हो गई थीं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यहां उपचुनाव कराने का रास्ता साफ हुआ था.
कोलकाता में छह साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप, एक गिरफ्तार