Shakti Kapoor के बेटे सिद्धांत कपूर को फिर तलब करेगी कर्नाटक पुलिस, एक हफ्ते में होना पड़ेगा पेश!
बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही कर्नाटक पुलिस उन्हें आगे की जांच के लिए समन भेजेगी.
![Shakti Kapoor के बेटे सिद्धांत कपूर को फिर तलब करेगी कर्नाटक पुलिस, एक हफ्ते में होना पड़ेगा पेश! Karnataka Police will send Summon to Shakti kapoor Son siddhanth kapoor in drug case Shakti Kapoor के बेटे सिद्धांत कपूर को फिर तलब करेगी कर्नाटक पुलिस, एक हफ्ते में होना पड़ेगा पेश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/15cb9573bf57a8abe5ed990b0e1a507a1658316537_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddhanth Kapoor Controversy : बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही कर्नाटक पुलिस उन्हें आगे की जांच के लिए समन भेजेगी. पुलिस का कहना है कि सिद्धांत, जो बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई भी हैं, को एक हफ्ते में आगे की जांच के लिए पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा जाएगा.
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नोटिस व्हाट्सएप के साथ-साथ एक रजिस्टर पोस्ट के जरिए भी भेजा जाएगा. कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने जून में बेंगलुरू में ड्रग्स के सेवन के मामले में सिद्धांत कपूर को गिरफ्तार किया था. उन्हें तड़के हलासुरु थाने की सीमा के एक फाइव स्टार होटल में पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने सुराग मिलने के बाद अचानक छापेमारी कर 35 लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस की 25 सदस्यीय टीम ने छापेमारी कर सिद्धांत कपूर और अन्य को हिरासत में लिया था. मेडिकल परीक्षण में सिद्धांत कपूर द्वारा नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि हुई थी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद थाने में जमानत पर रिहा कर दिया था. पूछताछ के दौरान सिद्धांत कपूर ने कहा था कि किसी ने उन्हें पानी और नशीला पदार्थ युक्त सिगरेट पिलाई थी. पुलिस ने माइंड फायर सॉल्यूशंस के बिजनेस मैनेजर अखिल सोनी, एक उद्योगपति हरजोत सिंह, एक डिजिटल मार्केटिंग उद्यमी हानी और एक फोटोग्राफर अखिल को सिद्धांत कपूर के साथ गिरफ्तार किया था. सिद्धांत कपूर लग्जरी होटल में आयोजित रेव पार्टी में छापेमारी कर 7 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल और 10 ग्राम गांजा जब्त किया था. केस में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- Watch: सलमान खान की शादी पर सुष्मिता सेन का थ्रोबैक वीडियो वायरल, बताया क्यों अब तक सिंगल हैं दबंग खान?
Mika Singh का दिल जीतने में कामयाब हुई कोलकाता की ये हसीना, क्या जल्द बनेगी Mika Di Vohti?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)