यूपी के सीएम योगी से मुलाकात के बाद 'पद्मावत' देखने को तैयार करणी सेना
करणी सेना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. जिसके बाद करणी सेना के लोकेंद्र कलवी ने कहा कि भंसाली के न्यौते पर हम पद्मावत देखने को तैयार हैं.
नई दिल्ली: लंबे समय से संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज का विरोध कर रहे करणी सेना के लोकेंद्र कलवी ने कहा कि भंसाली के न्यौते पर हम 'पद्मावत' देखने के लिए तैयार हो गए हैं. फिल्म की रिलीज के खिलाफ विरोध के बीच करणी सेना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. जिसके बाद करणी सेना के लोकेंद्र कलवी ने कहा ''भंसाली के न्यौते पर हम पद्मावत देखने को तैयार हैं.''
उन्होंने इस मुलाकात के बाद बताया कि यूपी के सीएम योगी से फिल्म को बैन करने का समर्थन करने के लिए कहा है. इसके साथ ही लोकेंद्र कलवी ने कहा है कि वो कुछ समय बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस मुलाकात के बारे में बात करेंगे.
कलवी योगी से हुई मुलाकात के बाद काफी आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि योगी जी इस फिल्म का विरोध करने वाली पहली आवाजों में से एक थे, इसके साथ ही हमें आगे भी भरोसा है कि वो फिल्म को लेकर हमारी मांगों का समर्थन करेंगे. खैर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा.
ऐसे में जहां फिल्म देखने वाले सभी वरिष्ठ लोगों ने कहा है कि फिल्म में विरोध करने जैसा कुछ भी नहीं है साथ ही ये फिल्म राजपूतों के शौर्य और वीरता को समर्पित है. मेकर्स को भी आशा है कि फिल्म देखने के बाद करणी सेना का विरोध खत्म हो जाएगा और फिल्म शांति से रिलीज हो पाएगी.