विवादों के बीच कंगना रनौत को मिला करणी सेना का समर्थन, मुंबई एयरपोर्ट से घर तक देगी सुरक्षा
संजय राउत और कंगना रनौत के विवाद के बीच करणी सेना भी कूद पड़ी है. करणी सेना ने कंगना को मुंबई में सुरक्षा देगी. इसके साथ ही 9 सितंबर को कंगना को मुंबई एयरपोर्ट से उनके घर तक सुरक्षा देने के लिए कहा है.
![विवादों के बीच कंगना रनौत को मिला करणी सेना का समर्थन, मुंबई एयरपोर्ट से घर तक देगी सुरक्षा Karni Sena support Kangana Ranaut with sanjay raut conflict and give security in Mumbai विवादों के बीच कंगना रनौत को मिला करणी सेना का समर्थन, मुंबई एयरपोर्ट से घर तक देगी सुरक्षा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/08153241/Kangana-Ranaut-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रहे विवाद पर करणी सेना ने एक्ट्रेस का समर्थन किया है. कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब करणी सेना भी उन्हें सुरक्षा देगी. करणी सेना के नेता जीवन सोलंकी का कहना है कि उनके कार्यकर्ता कंगना को सुरक्षा देंगे और मुंबई एयरपोर्ट से घर तक छोड़ेंगे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, करणी सेना के सदस्य जीवन सोलंकी ने कहा कि करणी सेना 9 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट कंगना रनौत को सपोर्ट करने के लिए रहेगी और उन्हें घर तक छोड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि वह मुंबई में कंगना रनौत की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं. इस बीच संजय राउत लगातार कंगना रनौत पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि कंगना को मुंबई को पीओके बोलने के लिए माफी मांगनी होगी.
अहमदाबाद को कहें 'मिनी पाकिस्तान'
संजय राउत ने कहा कि कंगना जब माफी मांगेगी तभी उन्हें माफ करने पर विचार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हिम्मत हो तो अमदाबाद को 'मिनी पाकिस्तान' कह कर दिखाएं. बता दें कि कंगना ने हाल ही में मुंबई पुलिस पर सुशांत सिंह राजपूत केस में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया था और जिसके बाद संजय राउत ने इसे मुंबई पुलिस का अपमान माना था और उन्हें मुंबई नहीं आने की धमकी दी थी.
कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा-
ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद ???? https://t.co/VSbZMG66LT
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020
9 सितंबर को मुंबई जाएंगी कंगना
इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि कंगना रनौत के खिलाफ शिवसेना नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किए. महिला कार्यकर्ताओं ने कंगना का पोस्टर जलाया और उनके पोस्टर को चप्पल से पीटा. कई शिवसेना नेताओं ने उन्हें सबक सिखाने के बात कही. इसके बाद कंगना ने शिवसेना और संजय राउत को चुनौती दी कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं, जिसमें भी हिम्मत हैं उन्हें रोक लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)