नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली करणी सेना को फिल्म देखने के लिए न्योता भेजा गया था और शुरुआत में करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी ने ये आमंत्रण स्वीकार भी किया था. लेकिन अब लोकेंद्र काल्वी अपने बयान पलट गए हैं और उन्होंने ये फिल्म देखने से इंकार कर दिया है.
#Pdmaavat विवाद : सीएम खट्टर ने दी सिनेमा घर मालिकों को फिल्म न दिखाने की सलाह
काल्वी ने कहा कि ''चार दिन पहले फिल्म देखने के लिए एक पत्र आया था और ये पत्र साजिश के तहत भेजा गया था ताकि भंसाली ये साबित कर सके कि वो हमें फिल्म दिखाना चाहते हैं और हम ही नहीं देखने को राजी हो रहे.'' उन्होंने आगे कहा ''न तो फिल्म मैं देखता हूं और न ही करणी सेना देखती है. हम फिल्म उनको दिखाएंगे जिनको सेंसर बोर्ड ने चयनित किया है. भंसाली को 9 लोगों का नाम दिया गया था लेकिन उसने केवल 3 लोगों को ही फिल्म दिखाई. हम इस प्रकार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.''
अभिनेत्री निया शर्मा ने 'पद्मावत' का विरोध करने वालों पर ली चुटकी
भंसाली को दी धमकी
करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी संजय लीला भंसाली को एक बार फिर धमकी देते नजर आए. काल्वी ने कहा कि भंसाली उन्हीं लोगों को फिल्म दिखाए जिनका नाम हम नामित कर रहे हैं. यदि भंसाली उन लोगों का अपमान करने का प्रयास कर रहा है जो कि वो पिछले 3-4 दिन से लगातार कोशिश कर रहा है, तो भंसाली याद रखे ये वही करणी सेना है जिसने पिछले साल जनवरी में उसे थप्पड़ मारे थे. हम फिर से वो कर सकते हैं इसलिए हम पहले ही उसे आगाह कर रहे हैं.
Padmaavat row: चित्तौड़गढ़ किले से महिलाओं ने निकाला चेतावनी मार्च, दी जौहर की धमकी
कल फिल्म देखने को राजी हुए थे काल्वी
सोमवार को करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा था, ‘‘हम फिल्म देखने के लिये तैयार हैं. हमने कभी नहीं कहा कि हम फिल्म नहीं देखेंगे. फिल्मकार ने हमें एक साल पहले आश्वासन दिया था वह विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करेंगे और अब उन्होंने स्क्रीनिंग के लिये हमें पत्र लिखा है और हम इसके लिये तैयार हैं.’ ’ बता दें कि भंसाली प्रोडक्शंस ने 20 जनवरी को राजपूत करणी सेना और राजपूत सभा, जयपुर को पत्र लिखकर उन्हें फिल्म देखने का न्योता दिया था. उसने आश्वासन दिया था कि फिल्म में राजपूतों के सम्मान और शौर्य को दिखाया गया है.
किसी भी हाल में 'पद्मावत' को नहीं होने देंगे रिलीज: करणी सेना