बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपने नए पोस्ट में कोरोनावायरस महामारी के दौरान मास्क पहनने की अहमियत के बारे में लोगों को फिर से याद दिलाया. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मोनोक्रॉम तस्वीर साझा की है, जिसमें वह ब्लैक डेनिम की आउटफिट में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में वह मास्क पहने नजर आ रहे हैं.
अपने इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, "माना काम करना जरूरी है, पर मास्क बना ही इसलिए है. पहन लो यार. ले लो प्रिकॉशन. हैशटैगकोरोनास्टॉपकरोना."
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में कार्तिक एक थ्रिलर धमाका में नजर आएंगे, जिसके निर्देशक राम माधवनी हैं. फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो मुंबई में एक आतंकी हमले के लाइव प्रसारण को कवर करता है. इसके अलावा, वह 'दोस्ताना 2' और 'भूलभुलैया' में भी काम करते नजर आएंगे.
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म निर्माता राम माधवानी की अगली थ्रिलर फिल्म 'धमाका' में नजर आएंगे. कार्तिक आर्यन थ्रिलर जोन की इस फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित हैं. वह इस फिल्म में एक ऐसे पत्रकार की भूमिका निभाएंगे जो मुंबई में हुए आतंकी हमले का लाइव ब्रॉडकास्ट कवर करता है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, "यह मेरे लिए एक जबरदस्त स्क्रिप्ट है और मैं इसकी स्टोरी सुनने के दौरान अपनी सीट से चिपका रहा. मैं जानता हूं कि यह एक ऐसा स्क्रिप्ट है, जो मुझे अभिनेता के तौर पर मेरे अलग पक्ष को बाहर लाएगा."
कार्तिक ने कहा, "यह पहली बार है कि मैं रोनी और आरएसवीपी के साथ काम कर रहा हूं. मैं इस जर्नी को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं."
वहीं माधवानी ने कार्तिक को बॉलीवुड का प्रतिभाशाली कलाकार बताया और कहा कि वह इस रोल के लिए एकदम फिट हैं.