Kartik Aaryan Box Ofiice Success: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बहुत कम समय में फिल्ममेकर्स को बॉक्स ऑफिस सक्सेस की गारंटी देने वाले स्टार बन चुके हैं. उनकी पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी. फिल्में हिट कराने के मामले में कार्तिक आर्यन कई बड़े सितारों को भी पीछे छोड़ चुके हैं. हालांकि, इन दिनों वह अपनी नई मूवी फ्रेडी (Freddy) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत जल्द स्ट्रीम होगी. इससे पहले भी कार्तिक की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं.
पांच सालों में दीं इतनी सक्सेस फिल्में
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि साल 2022 में कार्तिक आर्यन की रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' ब्लॉकबस्टर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 185 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, साल 2018 में कार्तिक की 'सोनू के टीटू की स्वीटी' रिलीज हुई थी, जिसने 108.95 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म सुपरहिट रही है. इसके बाद 2019 में कार्तिक की बैक -टू-बैक 'लुका छुपी' और 'पति पत्नी और वो' फिल्में रिलीज हुईं. इन दोनों फिल्मों ने 86.89 करोड़ और 94 करोड़ की कमाई दर्ज की.
सिर्फ ये फिल्में नहीं दिखा पाई कमाल
साल 2020 में कार्तिक आर्यन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उनकी फिल्म लव आज कल 2 सिर्फ 34.99 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई थी. हालांकि, इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का हाइप था, लेकिन ये सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच पाने में असफल साबित हुई.
कब रिलीज होगी 'फ्रेडी'?
बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म फ्रेडी (Freddy) बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अपने रोल में फिट होने के लिए कार्तिक को अपना 14 किलो वजन बढ़ाना पड़ गया था. 'फ्रेडी' में कार्तिक आर्यन एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे, जो फिल्म के टीजर से साफ हो चुका है. ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 दिसंबर, 2022 से स्ट्रीम होगी.