News Maker of the Year 2024: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं जिन्होंने आउटसाइडर होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर अपनी खास पहचान बना ली है. तमाम विरोधों और रिजेक्शन झेलने के बावूजद कार्तिक आर्यन का ना कभी हौसला टूटा ना उन्होंने कभी हार मानी.
खुद से जीत का वादा करते हुए वे बस अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते जा रहे हैं. सेल्फ मेड एक्टर कार्तिक की उतार-चढ़ाव भरी जर्नी और इस मुकाम तक पहुंचने के संघर्ष से आम आदमी खुद को रिलेट कर पाते हैं इसलिए वे ‘जनता का सुपरस्टार' कहे जाते हैं. एबीपी न्यूज ने कार्ति आर्यन को 'न्यूज मेकर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड में 'एक्टर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया है.
कार्तिक आर्यन ने साबित किया है खुद को
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स की फौज के आगे कार्तिक आर्यन आज देश के सबसे बैंकेबल एक्टर्स में से एक बन चुके हैं.साल 2024 की बात करें तो ये साल कई बड़े एक्टर्स के लिए अनलकी रहा. कई सुपरस्टार की भारी भरकम बजट में बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं.
लेकिन कार्तिक आर्यन के लिए ये साल भी सफलता से भरा रहा. इस साल उनकी दो फिल्में चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 रिलीज हुई थीं. चंदू चैंपियन में कार्तिक ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल छू लिया था. फिल्म क्रिटिक्स ने भी एक्टर की परफॉर्मेंस की काफी सराहना की थी.
इसके बाद इस साल दिवाली पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 एक्टर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. अपनी इस फिल्म के जरिए उन्हें कई बड़े सितारों को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे डाली.
इस फिल्म ने ना केवल उनका स्टारडम को आसमान पर पहुंचा दिया है बल्कि उन्हें खूब पॉपुलैरिटी भी दिलाई है. अजय देवगन की सिंघम से क्लैश के बावजूद कार्तिक की भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 389 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
कार्तिक अब तक कर चुके हैं 22 फिल्में
हाल ही में, उनके प्रयासों को तब मान्यता मिली जब उन्होंने चेन्नई में एक प्रेस्टिजियस इवेंट में साल के बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स की फौज के आगे कार्तिक आर्यन आज देश के सबसे बैंकेबल एक्टर्स में से एक बन चुके हैं.
साल 2011 में प्यार का पंचनामा से करियर की शुरूआत करने वाले कार्तिक आर्यन ने अपने अब तक के करियर में 22 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अपने इस सफर के दौरान उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं.
और पढ़ें: अकेली 'पुष्पा 2' की कमाई शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बराबर, जानें टोटल कमाई