बिखरे बाल-बढ़ी दाढ़ी, बाइक पर श्रीलीला संग घूमते दिखे कार्तिक आर्यन, शूटिंग सेट से फोटोज लीक
Kartik Aaryan Upcoming Romantic Film: कार्तिक आर्यन नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वो श्रीलीला के अपोजिट रोल में नजर आएंगे.

Kartik Aaryan New Romantic Film: कार्तिक आर्यन इन दिनों नई रोमांटिक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वो साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इस फिल्म का टाइटल अभी तक रिवील नहीं हुआ है. लेकिन फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.
फर्स्ट लुक वीडियो देखने के बाद ये साफ है कि फैंस को एक और दर्दभरी रोमांटिक कहानी देखने को मिलेगी. फैंस दोनों की मैजिकल कैमिस्ट्री को देखने के लिए बैचेन हैं. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रहा है. इसमें कार्तिक आर्यन गाना गाते नजर आएंगे. फर्स्ट लुक वीडियो में कार्तिक को तू मेरी जिंदगी सॉन्ग गाते हुए और सिगरेट पीते देखा गया. फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं और म्यूजिक प्रीतम का है.
बता दें कि कुछ दिन पहले श्रीलीला के कार्तिक आर्यन की फैमिली के साथ पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थीं. हालांकि, दोनों ने ही इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया.
Kartik Aaryan & Sreeleela on the sets of Anurag Basu's next in Siliguri
byu/Suspicious_Vehicle_9 inBollyBlindsNGossip
बाइक राइड का मजा लेते दिखे कार्तिक-श्रीलीला
अब दोनों की सिलीगुड़ी में शूटिंग करते हुए बिहाइंड द सीन फोटोज लीक हो गई हैं. इन फोटोज को देखने के बाद कार्तिक और श्रीलीला की जोड़ी पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. फोटोज में कार्तिक और श्रीलीला को बाइक राइड एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. कार्तिक को बिखरे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में देखा गया. इसके साथ उन्होंने काला चश्मा लगाया है.
वहीं श्रीलीला को वो शोल्डर टॉप और डेनिम जीन्स में देखा गया. उन्होंने बालों पर रुमाल बांधा हुआ है और चश्मा लगाया है. वो काफी खुश नजर आईं. बाइक राइड करते हुए दोनों अच्छे लगे. एक फोटो में कार्तिक चाय एंजॉय करते दिखे. वहीं श्रीलीला का वेलकम फोटो भी सामने आया.
ये भी पढ़ें- श्रेयस तलपड़े पर धोखाधड़ी का मुकदमा, करोड़ों रुपये की ठगी का है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

