Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस बाद अब इसके सीक्वल का एलान कर दिया है. वह एक बार फिर रूह बाबा बनकर लोगों को जमकर एंटरटेन करने आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) की जानकारी फैंस को दी है. इस फिल्म के एलान के साथ ही यूजर्स को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की याद आ गई है और वे वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने किया 'भूल भुलैया 3' का ऐलान
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भवानीगढ़ की हवेली की झलक देखने को मिलती है. बैकग्राउंड में कार्तिक आर्यन की आवाज सुनाई देती है जिसमें वह कहते हैं, 'क्या लगा कहानी खत्म हो गई है? दरवाजे तो बंद होते ही हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सके'. वहीं, चेयर पर कार्तिक आर्यन रूह बाबा वाले कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं और अमी जे तोमार गाने को गुनगुनाते हुए दिख रहे हैं.
यूजर्स को आई अक्षय कुमार की याद
एक्टर कार्तिक के इस वीडियो पर यूजर्स अक्षय कुमार का नाम लेकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो अक्षय कुमार से भी फास्ट निकला'. दूसरे ने कमेंट किया, 'हम अक्षय को इस फिल्म में वापस चाहते हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार का कैमियो ही करवा दो'. इस तरह नेटिजेंस अक्षय कुमार को लेकर कमेंट कर रहे हैं. मालूम हो कि इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था.
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 अगले साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. 'भूल भुलैया 2' की तरह इसका निर्देशन भी अनीस बाज्मी ही करेंगे.
कार्तिक आर्यन की फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की कुछ दिनों पहले 'शहजादा' रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने कृति सैनन के साथ काम किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है. वहीं, इन दिनों कार्तिक आर्यन सत्य प्रेम की कथा की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ दिखेगी. इससे पहले 'भूल भुलैया 2' में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.
यह भी पढ़ें-'कोई भी प्रोड्यूसर एक अभिनेता से बड़ा नहीं हो सकता है', शैलेष लोढ़ा ने असित मोदी पर साधा निशाना!