Kartik Aaryan New House: काफी समय से घर की तलाश कर रहे कार्तिक आर्यन को उनका नया आशियाना मिल गया है. ‘भूल भुलैया 2’ एक्टर ने शाहिद कपूर के पुराने जुहू वाले सी-फेसिंग डुप्लेक्स को अपना नया ठिकाना बनाया है. यहां शाहिद और मीरा पहले रहते थे. इस फ्लैट के लिए कार्तिक भारी-भरकम किराया भी चुकाएंगे


कार्तिक फ्लैट का कितना किराया शाहिद को देंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ्लैट के लिए कार्तिक और शाहिद के बीच तीन साल का लीज एग्रीमेंट हुआ है. सी फेसिंग डुप्लेक्स के लिए कार्तिक ने 45 लाख रुपये सिक्योरिटी भी जमा कराई है. ऐसे में आर्यन शाहिद को 7.50 लाख रुपये हर महीने बतौर किराया देंगे. इसी के साथ बता दें कि किराये पर हर साल 7.5 फीसदी अमाउंट भी बढ़ता रहेगा. यानी दूसरे साल कार्तिक इसी डुप्लेक्स के लिए शाहिद को 8.2 लाख रुपये बतौर किराया हर महीने पे करेंगे. जबकि तीसरे साल ये बढ़कर 8.58 लाख हो जाएगा.






कार्तिक के नए घर में है दो पार्किंग लॉट
बता दें कि कार्तिक का नया आशियाना 3681 स्कवॉयर फीट में बना हुआ है. ये ग्राउंड फ्लोर पर है और इसमे दो कार पार्किंग लॉट की फैसिलिटी दी गई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक की मम्मी और शाहिद की पत्नी मीरा ने स्टैंप ड्यूटी सहित 36 महीने के लीज रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा किया है.


कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई ‘फ्रेडी’ में अलाया एफ के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है. जल्द ही वह ‘शहजादा’ में कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर के पास कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी है. दोनों अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक फिर पर्दे पर साथ दिखेंगे.


ये भी पढ़ें:-'मेरे दिमाग का फ्यूज उड़ा हुआ है...', आखिर Ranveer Singh ने ऐसा क्यों कहा?