Kartik Aaryan Rooh Baba Ki Bhool Bhulaiya: फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 ) के रिलीज के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. मई में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और जहां एक तरफ बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं, ऐसे में भूल भुलैया 2 सुपरहिट रही और इसने 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म से कार्तिक आर्यन का रूह बाबा (Rooh Baba) का किरदार काफी फेमस हुआ औऱ खासकर इस किरदार ने बच्चों के दिलों में खूब जगह बनाई. वहीं अब कार्तिक आर्यन के नाम एक और सफलता जुड़ चुकी है.
कॉमिक्स बुक में शामिल हुए रूह बाबा
कार्तिक आर्यन के रूह बाबा के किरदार को अब ‘रूह बाबा की भूल भुलैया’ (Rooh Baba Ki Bhool Bhulaiyaa) के नाम से पॉपुलर कॉमिक्स बुक ‘डायमंड कॉमिक्स’ (Diamond Comics) में शामिल किया गया है, जहां अब बच्चे रूह बाबा की कहानियां पढ़ सकेंगे. इस बारे में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “रूह बाबा और उनकी कहानियां अब आ गई है कॉमिक्स की भूल भुलैया में. ये मेरे सभी छोटे फैंस के लिए है.”
वहीं फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया कि कार्तिक आर्यन अपने जेनरेशन के पहले ऐसे एक्टर हैं, जिनके द्वारा फिल्म में निभाए गए किसी किरदार को कॉमिक्स बुक में जगह मिली है.
डायमंड कॉमिक्स ने बच्चों को दिए हैं ये किरदार
डायमंड कॉमिक्स एक बेहद जाना माना और लोकप्रिय कॉमिक पब्लिशर है, जिसने बच्चों को ‘चाचा चौधरी’ और ‘मोटू पतलू’ जैसे किरदार दिए हैं. वहीं अब इस लिस्ट में रुह बाबा भी शामिल हो गए हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वो एक छोटे रूह बाबा (Rooh Baba) के साथ नजर आ रहे थे. दरअसल, एक छोटे बच्चे ने उनके भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) का लुक कॉपी किया हुआ था.
यह भी पढ़ें-
Deepika Padukone की नकल करती नजर आईं Hina Khan, वीडियो वायरल...