Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: पिछले महीने की 20 तारीख को रिलीज हुई भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. रिलीज के करीब एक महीने के बाद भी भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में दर्शकों के दिलों को छू रही हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूल भुलैया 2 के कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आए हैं, जिन्हें मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आर्दश (Taran Adarsh) की तरफ से जारी किया गया है. इतना ही नहीं जल्द ही भूल भुलैया 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होने वाली है.
नहीं थम रहा भूल भुलैया 2 की कमाई का तूफान
भूल भुलैया 2 ने रिलीज के चौथे हफ्ते में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. आलम यह है कि डायरेक्टर अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. भूल भुलैया 2 का क्रेज इतना बढ़ा हुआ है, जिसके कारण यह फिल्म आए दिन कमाई के नए कारनामे करती नजर आ रही है. हाल ही में फेमस फिल्म समीक्षक तरण आर्दश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर भूल भुलैया 2 के लेटेस्ट आंकड़े साक्षा किए हैं. जिसके तहत इस सुपरहिट फिल्म ने पांचवे शुक्रवार को 1.15 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में भूल भुलैया 2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 177.29 करोड़ हो गया है.
200 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ बढ़ी भूल भुलैया 2
मालूम हो कि भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने रिलीज के चौथे सप्ताह में करीब 14 करोड़ के आस-पास की कमाई की है. ऐसे में अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़े की तरफ आगे बढ़ चुकी है. जिसके आधार पर यह अनुमान लगाया रहा है कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूल भुलैया 2 पांचवे सप्ताह में 9-10 करोड़ के करीब तो कमाई कर ही लेगी. जिससे इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ के आस-पास पहुंच जाएगा.