नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन इस दौर के सबसे चहीते बॉलीवुड अभिनेताओं में से एक हैं. सिनेमा में जैसे-जैसे दिन गुज़र रहे हैं, उनके फैंस की संख्या भी बढ़ती जा रही है. आज कार्तिक आर्यन का जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनके माता-पिता अचानक उनके घर आए और अपने बेटे को सरप्राइज़ कर दिया. कार्तिक आर्यन के इस खास दिन पर आज हम आपको उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते बता रहे हैं.


कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1988 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. उन्होंने स्कूली शिक्षा तो ग्वालियर में ही ली, लेकिन इंजीनियरिंग करने के लिए मुंबई आ गए. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज से बायटेक्नोलोजी में बी.टेक किया, लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने तीसरे साल में ही अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी, क्योंकि उन्हें फिल्म का ऑफर मिल गया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपने फाइनल ईयर के एग्ज़ाम दिए और डिग्री हासिल की.



आज कार्तिक आर्यन सिनेमा की दुनिया में जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस वक्त कार्तिक अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान वो लोखंडवाला में दो कमरों के फ्लैट में 12 लोगों के साथ रहा करते थे.


कार्तिक आर्यन फिल्मों की दुनिया में साल 2011 में आए. उनकी पहली फिल्म 'प्यार का पचनामा' थी. इस मल्टी स्टारर फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. फिल्म में किया गया उनका 5.29 मिनट का मोनोलोग दर्शकों को खूब भाया. इसके बाद वो साल 2013 में 'आकाशवाणी' और साल 2014 में 'कांची' में दिखाई दिए. हालांकि ये दोनों ही फिल्में कुछ खास नहीं चलीं.



लगातार दो असफलताओं के बाद कार्तिक 'प्यार कां पंचनामा' के सीक्वल 'प्यार का पंचनामा 2' में नज़र आए. इस फिल्म में एक बार फिर उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया. फिल्म हिट हुई और कार्तिक छा गए. कार्तिक की पिछली दो फिल्में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'लुका छुपी' हिट रही है. इस वक्त वो अपनी अगली फिल्म 'पति पत्नी और वो' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. ये फिल्म अगले महीने 6 तारीख को रिलीज़ होने वाली है.


'पति पत्नी और वो' रिलीज़ की दहलीज़ पर खड़ी है और कार्तिक अभी आने वाले दिनों में कई और फिल्मों में बिज़ी रहने वाले हैं. अगले साल उनकी तीन बड़ी फिल्में 'लव आज कल 2', 'भूल भुलैया 2' और दोस्ताना 2' रिलीज़ होंगी. दर्शकों को इन तीनों ही फिल्मों का इंतज़ार है. ये तीनों ही फिल्में सीक्वल हैं और इनकी पिछली फिल्में सुपरहिट रही हैं.