Box Office पर कितने पानी में हैं Kartik Aaryan? यहां है एक्टर की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का हिसाब किताब
Kartik Aaryan BO Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री बहुत पसंद की गई है.
![Box Office पर कितने पानी में हैं Kartik Aaryan? यहां है एक्टर की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का हिसाब किताब Kartik Aaryan Box Office Opening Day Bhool Bhulaiyaa 2 Shehzada Love Aaj Kal Satyaprem Ki Katha Box Office पर कितने पानी में हैं Kartik Aaryan? यहां है एक्टर की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का हिसाब किताब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/9fc6fb1132485de9cd2af36db2c3a9251688108164883355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. साल 2023 की शुरुआत कार्तिक के लिए अच्छी नहीं हुई थी लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि ये साल कार्तिक के लिए शानदार होगा. कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आईं हैं. इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और इसका ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है. सत्यप्रेम की कथा का ओपनिंग डे का कलेक्शन अच्छा रहा है लेकिन वह उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है.
कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने पहले दिन 9.25 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसे वीकेंड पर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को हॉलीडे का भी फायदा हुआ है. ओपनिंग डे के हिसाब से फिल्म ने ठीक कलेक्शन किया है. आइए आपको कार्तिक के ओपनिंग डे का हिसाब किताब बताते हैं. उनकी पिछली फिल्मों ने अभी तक पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.
शहजादा
कार्तिक की शहजादा इसी साल शुरुआत में रिलीज हुई थी. उनकी ये फिल्म अल्लू अर्जुन की फिल्म का रीमेक थी. कार्तिक की इस फिल्म को पसंद नहीं किया गया और पहले दिन इसने बस 6 करोड़ का बिजनेस किया था.
भूल भुलैया 2
भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन की अब तक ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ का बिजनेस किया था. जो उनके करियर का अब तक का सबसे ज्यादा ओपनिंग डे का कलेक्शन है.
लव आज कल 2
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इसने पहले दिन अच्छआ कलेक्शन कर लिया था. लव आज कल 2 ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ का बिजनेस किया था.
पति पत्नी और वो
कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर की फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म ने पहले दिन 9.10 करोड़ का बिजनेस किया था.
लुका छुप्पी
कार्तिक की लुका छुप्पी हिट साबित हुई थी. कार्तिक और कृति की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. इस फिल्म ने पहले दिन 8.01 करोड़ का बिजनेस किया था.
सोनू के टीटू की स्वीटी
कार्तिक की ये फिल्म रिलीज के दिन ही हिट हो गई थी. फिल्म में कार्तिक का मोनोलॉग बहुत वायरल हुआ था. पहले दिन का फिल्म का कलेक्शन 6.42 करोड़ रहा था.
गेस्ट इन लंदन
2017 में रिलीज हुई कार्तिक की इस फिल्म के बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इसने पहले दिन 2.10 करोड़ का बिजनेस किया था.
प्यार का पंचनामा 2
प्यार का पंचनामा के बाद कार्तिक की फिल्म का सेकंड पार्ट लेकर आए थे. ये भी सुपर हिट रही थी. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.80 करोड़ का बिजनेस किया था.
ये भी पढ़ें: Ram Charan की बेटी का आज होगा नामकरण, घर में ऐसे चल रही तैयारी, पत्नी उपासना ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)