कार्तिक आर्यन में ऐसा क्या है जो नेपो किड्स में नहीं है? चंदू चैंपियन एक्टर ने दिया शानदार जवाब
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इन सबसे बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनमें नेपो किड्स से अलग क्या क्वालिटी है?
![कार्तिक आर्यन में ऐसा क्या है जो नेपो किड्स में नहीं है? चंदू चैंपियन एक्टर ने दिया शानदार जवाब Kartik Aaryan Chandu Champion Actor reveal Why he is different from Nepo Kids कार्तिक आर्यन में ऐसा क्या है जो नेपो किड्स में नहीं है? चंदू चैंपियन एक्टर ने दिया शानदार जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/b7b784fb71c3231085d304df1a25a1fd1718244694876209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan On Nepo Kids: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलेब्स अपनी स्किल और कनेक्शन की वजह से सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा भी अभिनेता है जिसने अपने टैलेंट स्क्रीन प्रेजेंस और रिलेटिबिलीट से 'जनता का सुपरस्टार' के रूप में हर किसी के दिलों में परमानेंट जगह बना ली है. ये सेल्फ मेड एक्टर कोई और नहीं कार्तिक आर्यन हैं. कार्तिक देश के सबसे बैंकेबल सितारों में से भी एक हैं. इन सबके बीच एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं एक इंटरव्यू में कार्तिक खुलासा किया कि उनमें ऐसा क्या है जो नेपो किड्स में नहीं है.
कार्तिक आर्यन में नेपो किड्स से अलग क्या है?
कार्तिक आर्यन ने रणदीप इलहाबादिया के पॉडकास्ट के दौरान कई चीजों पर बात की. वहीं जब उनसे पूछा गया कि उनमें ऐसा क्या है जो नेपो किड्स में नहीं है? तो इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने कहा, “ मैं पिन पॉइंट नहीं कर पाउंगा लेकिन बस इतना कह पाउंगा कि वो चीज रिलेटिबिलिटी फैक्टर है. मेरी जर्नी से बहुत से लोग रिलेट करते हैं. मैं जो करता हूं और मैंने उसे कैसे अचीव किया उससे भी बहुत से लोग खुद को रिलेट करते हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ में जो हार्ड वर्क करते हैं उससे मुझसे रिलेट करते हैं. वे जानते हैं कि मैं इस मुकाम तक मेहनत से पहुंचा हूं. मेरे उतार-चढ़ाव भरी जर्नी से भी लोग रिलेट करते हैं.
View this post on Instagram
कार्तिक के अंदर है आम आदमी वाली सोच
कार्तिक ने आगे कहा, “इंडस्ट्री में आज एक सर्कल या बॉक्स सा बन चुका है. इसमें आने वाले लोग बस एक दूसरे से बात करते हैं. उसी में खुश होते हैं और उसी में दुखी होते हैं. और मैं किसी बॉक्स का पार्ट नहीं हूं. मैं बस अपनी फिल्में कर रहा हूं जो मुझे अच्छी लग रही हैं या जो मेरे पास मौके आ रहे हैं उनमें मैं अपना 200 फीसदी देना चाह रहा हूं. मेरे अंदर शुरुआत से एक आम आदमी वाली ही सोच है. तो शायद इसी से लोग मुझसे रिलेट कर पाते हैं.”
‘चंदू चैंपियन’ कब हो रही रिलीज
वहीं कार्तिक की अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की बात करें तो ये फिल्म रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में छाई हुई है. ट्रेलर और पोस्टर्स में कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. कबीर खान निर्देशित ये फिल्म देश के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की कहानी है. बता दें कि मोस्ट अवेटेड ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)