Kartik Aaryan Dance Video: बॉलीवुड कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म शहजादा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हालांकि, उनकी इस मूवी को मिक्स रिव्यूज मिले हैं और बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत हुई है. इस बीच कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शादी में दिल खोलकर नाच रहे हैं. उन्होंने भोजपुरी गाने पर ऐसा डांस किया है कि वीडियो देखकर आप भी झूम उठेंगे.


भोजपुरी गाने पर किया जबरा डांस
कार्तिक आर्यन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भोजपुरी गाने लॉलीपॉप लागेलू पर मस्ती में झूम रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन व्हाइट कुर्ता-पयजामा में नजर आ रहे हैं और कुछ लोगों के साथ भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. वीडियो में कार्तिक के पिता भी उनके पीछे डांस करते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये उनके कजन की वेडिंग का है.






पंजाबी गाने पर जमकर नाचे कार्तिक आर्यन
इसी वेडिंग से कार्तिक आर्यन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दलेर मेहंदी के गाने बोलो ता रा रा पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. कार्तिक आर्यन के ये डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में कार्तिक के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं.






कार्तिक आर्यन की फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बहुती धीमी शुरुआत की. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन महज 20 करोड़ रुपये है. इस मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सैनन नजर आई हैं. ये एक कॉमेडी-एक्शन मूवी है, जिसका निर्देशन रोहित धवन ने किया है.


यह भी पढ़ें-Ideas of India 2023: 'ज्ञान देना बेवकूफी का काम', 'अलीगढ़' के लिए Manoj Bajpayee को कोसने वालों को एक्टर का जवाब