Kartik Aaryan के बर्थडे पर Sara Ali Khan को आई अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की याद, रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखी ये बात
Kartik Aaryan Birthday: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान ने भी उनको खास पोस्ट शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है.
Kartik Aaryan Birthday: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और नेशनल क्रश कहे जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर के इस स्पेशल दिन पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी बीच कार्तिक की एक्स गर्लफ्रेंड यानि एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी एक्टर के लिए एक खास पोस्ट शेयर की है.
एक्स गर्लफ्रेंड सारा ने शेयर की कार्तिक के साथ तस्वीर
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कार्तिक आर्यन के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की. जो दोनों की फिल्म ‘लव आजकल 2’ के दिनों की है. तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के साथ बैठकर स्माइल करते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. कार्तिक के साथ इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन भी खास लिखा है. उन्होंने लिखा, " पोस्ट में सारा ने कार्तिक को टैग करते हुए “जन्मदिन मुबारक हो कार्तिक” लिखा है..
करीना कपूर ने यूं किया एक्टर को विश
वहीं सारा अली खान की सौतेली मां और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी कार्तिक आर्यन की एक खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो कार्तिक..ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं….”
इस फिल्म के जरिए कार्तिक ने किया था डेब्यू
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी. पहली फिल्म से कार्तिक ने दर्शकों का खूब दिल जीता था. इसके बाद कार्तिक ‘लुका छुपी’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘आकाश वाणी’, ‘गेस्ट इन लंदन’ और ‘शहजादा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram
वहीं आखिरी बार एक्टर को फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था. जिसमें वो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे. अब बहुत जल्द कार्तिक ‘चंदू चैंपियन’ और ‘आशिकी 3’ में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-