Kartik Aaryan Video: यूरोप में फैन ने कार्तिक आर्यन को पहचानने से किया इनकार, एक्टर बोले- 'आधार कार्ड दूं'
Kartik Aaryan Video: कार्तिक आर्यन इन दिनों वेकेशन मनाने के लिए यूरोप गए हुए हैं. वहां से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Kartik Aaryan Reaction: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) धमाल मचा रही है. कार्तिक इस समय फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. हर कोई उनकी फिल्म की तारीफ कर रहा है. कार्तिक इस समय यूरोप में फिल्म की टीम के साथ यूरोप में सक्सेस सेलिब्रेट कर रहे हैं. कार्तिक का यूरोप से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके फैन को विश्वास नहीं हो रहा है कि वह कार्तिक आर्यन ही है. कार्तिक ने फैन को इसका मजेदार जवाब दिया है जिसे देखने के बाद हर कोई हंस रहा है.
वीडियो में कार्तिक यूरोप में स्ट्रीट फूड एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. तभी एक फैन उनके पास भागता हुआ आता है और कहता है- क्या मैं आपके साथ एक तस्वीर ले सकता हूं? मेरी दोस्त को विश्वास नहीं हो रहा है कि आप कार्तिक आर्यन हो.
View this post on Instagram
कार्तिक ने दिया मजेदार जवाब
फैन की बात सुनते ही कार्तिक तुरंत जवाब देते हैं लेकिन मैं हूं कार्तिक, मैं आधार कार्ड दूं. एक्टर का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते है. कार्तिक के इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं. वह कार्तिक के सेंस ऑफ ह्यूमर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
ट्रिप की फोटोज शेयर की
कार्तिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह खुद से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते हैं. इन दिनों वह अपने ट्रिप की फोटोज शेयर कर रहे हैं. कार्तिक ने बालकनी से व्यू एंजॉय करते हुए तस्वीर शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-फन फैक्ट- बीटल्स इसी कमरे में रुके थे. उम्मीद करता हूं कोई किसी दिन ये कहते हुए फोटो शेयर करेगा कि कोकी यहां रुका था.
View this post on Instagram
भूल भुलैया 2 की बात करें तो ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल निभाती नजर आईं हैं.