Shehzada Trailer: बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया Kartik Aaryan की फिल्म का ट्रेलर, एक्टर बोले- 'शहजादे की तरह फील हुआ'
Shehzada: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Shehzada Trailer: बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया Kartik Aaryan की फिल्म का ट्रेलर, एक्टर बोले- 'शहजादे की तरह फील हुआ' Kartik Aaryan film Shehzada trailer played on Burj Khalifa actor shared video Shehzada Trailer: बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया Kartik Aaryan की फिल्म का ट्रेलर, एक्टर बोले- 'शहजादे की तरह फील हुआ'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/6adc903a6fb12cc13329e558336ed34a1676539927088276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार और नेशनल क्रश बन चुके कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) को लेकर सुर्खियां में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया है. जिसके देखने के लिए कार्तिक भी वहां मौजूद रहे. इसका एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, "शहजादे जैसा फील हो रहा है."
बुर्ज खलीफा पर दिखा कार्तिक की फिल्म का ट्रेलर
इस वीडियो को कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार्तिक की खुशी सातवें आसमान पर है और वो चारो तरफ फैंस से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा कि, ‘शहजादे जैसा फील हो रहा है #बुर्ज खलीफ़ा .’ फैंस कार्तिक के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘ये बंदा दुनिया पर राज करेगा.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि, ‘यकीन नहीं हो रहा..तुम वहां खड़े हो जहां शाहरुख होते हैं, ऑल द बेस्ट कार्तिक.’
View this post on Instagram
पिता ने लिखा भावुक कर देना वाला नोट
वहीं कार्तिक के पिता ने भी बेटे का ये वीडियो अपने अकाउंट पर पोस्ट किया. जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा. एक्टर के पिता ने लिखा कि, "आप अपने माता-पिता के हर दिन को गौरवान्वित करते हैं कोकी...हम आपको पाकर धन्य हैं, आपकी कड़ी मेहनत और अपने काम के प्रति समर्पण हमें कभी-कभी चिंतित कर देता है..माता-पिता क्योंकि मैं आपको देख रहा हूं कि आप ठीक से नहीं खा रहे हैं, मुझे नहीं पता कि आप कब सो रहे हैं, 24 घंटे सिर्फ काम..लेकिन दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर आपको देखकर, आपको हजारों लोगों से घिरा देखकर, हर दिन इतना प्यार बरस रहा है, यकीन है कि ये सब आपके लिए लायक है..हमें आप पर गर्व है..’’
View this post on Instagram
बता दें कि कार्तिक की ये फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं. इसके अलावा कार्तिक के पास पाइपलाइन में ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’ और एक कबीर खान की अगली अनटाइटल्ड फिल्म भी है.
यह भी पढ़ें-
Zeenat Aman की पर्सनल लाइफ रही बेइंतहा दर्दभरी, दो शादियां की लेकिन दोनों पतियों ने ढाए जुल्मों-सितम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)