Kartik Aaryan On Satish Kaushik: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के अचानक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं. हर कोई एक्टर के साथ बिताए पलों को याद कर रहा है और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहा है. वहीं ‘शहजादा’ एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी सतीश कौशिक को याद कर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. कार्तिक ने दिवंगत एक्टर सतीश को बेस्ट लैंडलॉर्ड बताया.
कार्तिक आर्यन ने सतीश कौशिक की अनसीन तस्वीर की शेयर
कार्तिक आर्यन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक कमरे में खड़े हुए नजर आ रहे दिवंगत सतीश कौशिक की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सतीश कौशिक कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, “ एक ग्रेट एक्टर, एक ग्रेट इंसान और शहर में मेरे स्ट्रगल के दिनों में मेरे सबसे अच्छे मकान मालिक थे. आपके जोश भर देने वाले शब्द और हंसी हमेशा याद रहेगी सर. RIP सतीश सर.'
सतीश कौशिश का 8 मार्च को हुआ था निधन
बता दें कि सतीश कौशिक का 8 मार्च को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया था. उन्हें उनके परिवार के सदस्यों और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों की मौजूदगी में बीते दिन वर्सोवा श्मशान घाट में सुपुर्दे खाक कर दिया गया. सलमान खान, अनुपम खेर, रणबीर कपूर, बोनी कपूर, शिल्पा शेट्टी और कई अन्य हस्तियों ने अभिनेता-निर्देशक को अंतिम विदाई दी.
सतीश कौशक ने कई फिल्मों का किया डायरेक्शन
सतीश कौशिक ने 1993 में ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘प्रेम’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘बधाई हो बधाई’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ उनकी मौत के बाद आखिरी रिलीज होगी. वहीं ‘गन्स एंड गुलाब’ भी उनका आखिरी वेब शो होगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सतीश कौशिक होली पार्टी में किया था 'मिस्टर इंडिया' गाने पर जमकर डांस, सामने आई आखिरी वीडियो