Kartik Aaryan On Sara Ali Khan: कार्तिक आर्यन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और 'शहजादा’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. इन सबके बीच कार्तिक ने पहली बार एक रैपिड फायर राउंड के दौरा सारा अली खान और कृति के साथ रिलेशनशिप पर बात की. दरअसल बॉलीवुड के ‘शहजादा’ कार्तिक आर्यन के एक्ट्रेस सारा अली खान और कृति सेनन को डेटिंग करने के रुमर्स उड़े थे लेकिन ना तो कार्तिक की सारा के साथ रियल लाइफ जोड़ी बन पाई  और कृति के साथ ऐसा कोई सीन नहीं बना. हालांकि इन सभी ने कभी इस बारे में कोई बात भी नहीं की.


सारा और कृति को डेट करने के सवाल पर क्या बोले कार्तिक
दरअसल ई टाइम्स के डेयर ऑल रैपिड फायर में कार्तिक से कई सवाल पूछे गए थे. उनसे पूछा गया कि क्या वे सिंगल हैं तो इस पर उन्होंने कहा हां. वहीं कार्तिक से पूछा गया कि क्या उन्होंने सारा अली खान को डेट किया था. इस सवाल के जवाब में ब्लश करते हुए एक्टर ने कोई जवाब नही दिया. वहीं जब उनसे कृति सेनन को लेकर सवाल किया गया कि क्या उन्होंने कृति को डेट किया था. इस पर एक्टर ने साफ नहीं कहा. यानी इस सवाल-जवाब से ये क्लियर हो गया है कि कार्तिक का सारा के साथ रिलेशनशिप था.


अल्लू अर्जुन की फिल्म की हिंदी रीमेक है कार्तिक की ‘शहजादा’
‘शहजादा’ की बात करें तो ये फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठप्रेमुलु’ की हिंदी रीमेक. फिल्म में एक्शन के अलावा कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस की डोज ऑडियंस को एंटरटेन कर रही है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की हिट जोड़ी के अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला, परेश रावल, सचिन खेडेकर और रोनित रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. प्रीतम ने फिल्म के लिए गाने तैयार किए हैं.


 इससे पहले, कार्तिक आर्यन ने ट्रेलर लॉन्च के टाइम कहा था, "मैं आने वाले लोगों और सिनेमाघरों में मेरी फिल्मों को देखने के लिए आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के साथ और मेरी आने वाली फिल्मों के साथ भी ऐसा ही होगा. मुझे उम्मीद है कि शहजादा 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेंगे। मुझे बहुत खुशी होगी और इंडस्ट्री को भी फायदा होगा.  यह टोटल फैमिली मास एंटरटेनर है. इसलिए  मुझे उम्मीद है कि बड़ी संख्या में फैमिली फिल्म देखने आएगी."


ये भी पढ़ें:-Ananya Panday को पसंद आई आदित्य रॉय कपूर की The Night Manager, डेटिंग रुमर्स के बीच एक्ट्रेस ने दिया 'वन वर्ड रिव्यू'