Kartik Aaryan Physical Transformation: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल स्टार्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. यूं तो कार्तिक अपनी डेब्यू फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से ही ऑडियंस के दिलों पर छा गए थे, लेकिन फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बाद इंडस्ट्री में उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे में कार्तिक भी अपने करियर को नया रूप देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इन दिनों वह कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों कबीर खान की फिल्म के लिए अपने फिजिक्स ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान दे रहे हैं. इसके लिए फिटनेस ट्रेनर राहुल भट्ट उनकी मदद कर रहे हैं. राहुल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के सौतेले भाई व महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के बेटे हैं. राहुल एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड एक्टर्स का ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
राहुल भट्ट से ट्रेनिंग ले रहे कार्तिक आर्यन
राहुल भट्ट ने ईटाइम्स संग बातचीत में बताया है कि, उन्हें कार्तिक आर्यन के ट्रांसफॉर्मेशन पर काम करना है. उनके पास 6 से 8 महीने हैं, जिसमें उन्हें कार्तिक को ट्रेन करना है. फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें हर हाल में कार्तिक की बॉडी ट्रांसफॉर्म करनी है. ताकि, फिल्म में कार्तिक अपने रोल के मुताबिक एजेस्ट हो सके. राहुल ने कार्तिक की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि, कार्तिक बहुत मेहनत करने वाले शख्स हैं.
कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन की हालिया फिल्म ‘फ्रेडी’ को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसमें वह एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) के साथ नजर आए. कार्तिक के पास कई और फिल्में भी हैं. वह कृति सेनन के साथ मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) में दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास ‘हेरा फेरी’ भी है. उनके पास कुछ अननेम्ड फिल्में भी हैं, जिसकी जल्द ही अनाउंसमेंट होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने Qatar के लिए भरी उड़ान, फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में ये सेलेब्स भी रहेंगे मौजूद