Arushi Sharma Struggle: बॉलीवुड में कई एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को काफी इंप्रेस किया है. आज के समय की खास बात ये है कि ओटीटी की वजह से कई बेहतरीन कलाकार इंडस्ट्री में आए हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से उनके टैलेंट को पहचान मिलती है. साथ ही आर्टिस्ट को काफी मौके भी मिलते हैं अपना टैलेंट दिखाने के. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्हें ओटीटी के जरिए अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि आरुषि शर्मा हैं. आरुषि ने अपने करियर की शुरुआत इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा से की थी लेकिन उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई. इतना ही नहीं आरुषि ने इंडस्ट्री छोड़कर कॉर्पोरेट कंपनी में नौकरी भी ढूंढना शुरू कर दिया था.
आरुषि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा से की थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे. आरुषि फिल्म में सीता के किरदार में नजर आईं थीं. उनका रोल बहुत ही छोटा था. इस फिल्म से आरुषि को पहचान नहीं मिल पाई थी.
कार्तिक आर्यन की बनीं एक्ट्रेस
तमाशा के बाद आरुषि इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में नजर आईं थीं. फिल्म में आरुषि कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आईं थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन आरुषि की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. मगर उसके बाद लॉकडाउन लग गया था और आरुषि के करियर पर देखो ताला ही लग गया था.
इंजीनियरिंग कंपनी में ढूंढने लगीं थीं नौकरी
लॉकडाउन की वजह से कई बॉलीवुड एक्टर्स को स्ट्रगल करना पड़ा था. उस समय आरुषि के करियर की शुरुआत हुई थी और शुरू में ही उन्हें लंबा ब्रेक लेना पड़ गया था. एक्ट्रेस को काम मिलना भी बंद हो गया था. ऐसी परिस्थति में आरुषि के लिए सरवाइव करना बहुत मुश्किल था. उस समय आरुषि ने एक्टिंग छोड़ दी थी और इंजीनियरिंग कंपनी में नौकरी ढूंढना शुरू कर दिया था. आरुषि ने इस बारे में खुद एक इंटरव्यू में बताया था.
ओटीटी पर मिला काम
कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद आरुषि को 2022 में आई फिल्म जादूगर में फीमेल लीड का रोल मिला था. इस फिल्म में उनके साथ जितेंद्र कुमार लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे लेकिन आरुषि की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. उसके बाद वह नेटफ्लिक्स की सीरीज काला पानी में नजर आईं थीं.