Kartik Aaryan Mimics Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 हर जगह छाई हुई है. हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है और कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. पुष्पा 2 का फीवर फैंस के साथ सेलेब्स पर भी चढ़ा हुआ है. फिल्म के पहले और दूसरे दोनों ही पार्ट में अल्लू अर्जुन का स्टाइल खूब वायरल हुआ था. अब उनका आइकॉनिक मूव कार्तिक आर्यन ने किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार्तिक आर्यन को पुष्पा के अंदाज में देखकर फैंस बहुत खुश हुए हैं.
कार्तिक आर्यन अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो जब भी पैपराजी से मिलते हैं तो उनके लिए पोज जरुर करते हैं. इसी वजह से फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. कार्तिक की फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं.
नया लुक हुआ वायरल
कार्तिक आर्यन का नया लुक खूब वायरल हो रहा है. उनकी बियर्ड बढ़ी हुई है और वो काफी हैंडसम भी लग रहे हैं. नए लुक के साथ कार्तिक ने पुष्पा राज का हाथ का मूवमेंट करके बता दिया है कि उनका ये लुक पुष्पा 2 से इंस्पायर है. कार्तिक के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ ग्रे स्वेटशर्ट पहनी हुई है और कैप लगाई हुई है.
कार्तिक के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कार्तिक राज, वाइल्ड फायर. दूसरे ने लिखा- सबसे हैंडसम. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो क्रिसमस के मौके पर कार्तिक की नई फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है. इस फिल्म का नाम तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी है. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन बना रहे हैं. एक बार फिर करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने हाथ मिलाया है. फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.