'Chandu Champion' के BTS वीडियो में दिखी कार्तिक आर्यन और कबीर खान की मेहनत, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
Chandu Champion BTS Video: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को रिलीज हो रही है. फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं लेकिन उससे पहले मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा खास वीडियो शेयर किया.
!['Chandu Champion' के BTS वीडियो में दिखी कार्तिक आर्यन और कबीर खान की मेहनत, जानें कब रिलीज होगी फिल्म kartik aaryan movie Chandu Champion BTS Video release on 14th june 'Chandu Champion' के BTS वीडियो में दिखी कार्तिक आर्यन और कबीर खान की मेहनत, जानें कब रिलीज होगी फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/4419174d7d0c3ed6bad2ba96f77e519c1717768192632950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandu Champion BTS Video: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म का नाम 'चंदू चैंपियन' है. फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ तो कार्तिक आर्यन के ट्रांसफॉर्मेशन को देख सभी हैरान रह गए थे. शानदार ट्रेलर को देखकर लोगों ने समझ लिया था फिल्म कमाल की होने वाली है. फिल्म का एक सीन 'वन टेक वॉर' का सीक्वेंस वाला बीटीएस वीडियो शेयर किया है.
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर काफी पसंद किया गया. अब उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार हो रहा है. मेकर्स ने बिहाइंड द सीन का एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें दिखाया गया है कि स्क्रीन पर यह जबरदस्त सीन्स को लाने से पहले उसके लिए तैयारी किस तरह से की गई है।
कैसे बनी कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन'?
फिल्म चंदू चैंपियन के प्रोड्यूसर साजिद नायडियावाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियावालाग्रैंडसन ने बीटीएस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक टीम जिसने सरेंडर करने से मना किया..शेयर कर रहे हैं कुछ कभी ना भूलने वाली यादें जिसके सीक्वेंस शॉट सेट से लिए गए. कश्मीर में चंदू चैंपियन.'
View this post on Instagram
इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कैसे टीम ने सिर्फ आठ मिनट के सिंगल-शॉट वॉर सीक्वेंस की शूटिंग के लिए चार दिनों तक उसकी रिहर्सल की है. फिल्म 'चंदू चैंपियन' के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द सीन वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिल्म का 'वन टेक' वॉर सीक्वेंस आप देख सकते हैं. पूरी टीम ने इसे अपने दृढ़ निश्चय के साथ उन सीन्स को फिल्माया है, वह भी जब तक कि वे इसे सही तरीके से शूट करने में सफल नहीं हो गए.
बता दें, फिल्म चंदू चैंपियन का निर्देशन कबीर खान ने किया है और इस वीडियो में उनकी मेहनत के बारे में बताया जा रहा है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा विजय राज और राजपाल यादव भी नजर आएंगे. फिल्म का एक गाना भी रिलीज हो चुका है और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दोस्ती पर बनी इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की थी ताबड़तोड़ कमाई, ओटीटी पर फटाफट देख डालें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)