फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन आते ही छा गए थे. इस फिल्म में उन्होंने 150 सेकेंड का एक लंबा डायलॉग बोलकर युवाओं को अपना फैन बना लिया था. तभी से उन्हें मोनोलॉग किंग कहा जाने लगा. इस फिल्म से वो सुर्खियों में तो आ गए लेकिन बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी. अपने दस साल के करियर में कार्तिक ने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छिपी’, ‘पति पत्नी और वो’ जैसी हिट फिल्में की. उनका नाम फॉर्ब्स की 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शुमार है.
आइए आपको बताते हैं कि कार्तिक आर्यन सालाना कितना कमाते हैं और उनके पास कुल कितनी संपत्ति हैं.
कार्तिक आर्यन का असली नाम
कार्तिन आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है. उनका जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ. एजुकेशन की बात करें तो कार्तिक ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इसके बाद वो फिल्मों में हाथ आजमाना शुरू कर दिया.
कार्तिक की नेटवर्थ इनकम
एक वेबसाइट के मुताबिक कार्तिक आर्यन कुल 36 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. ये कमाई उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और शो के जरिए की है.
कार्तिक 16 ब्रांड एंडोर्स करते हैं जिनमें ‘फेयर एंड हैंडसम’ और ‘अरमानी वॉच’ जैसे ब्रांड शामिल हैं.
लॉकडाउन से पहले कार्तिक आर्यन एक फिल्म के लिए 5-7 करोड़ लेते थे. अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब कार्तिक एक फिल्म के करीब 10 करोड़ लेते हैं.
मुंबई में अपना घर
कार्तिक जब मुंबई आए थे तो उन्होंने एक घर किराए पर लिया था. इंडस्ट्री में सफल होने के बाद उन्होंने इस घर को खरीद लिया. ये घर वर्सोवा इलाके में है. जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ के आसपास हैं.
इसके अलावा कार्तिक के पास मिनी कूपर, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की कारें हैं और एक रॉयल एनफील्ड कार है. मिनी कूपर कार उनकी मां ने गिफ्ट की थी.
यह भी पढ़ें