नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे जल्द ही बड़े परदे पर फिल्म 'पती पत्नी और वो' के ज़रिए बड़े परदे पर दस्तक देने वाले हैं. फिलहाल ये दोनों सितारे साथ में अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करते नज़र आ रहे हैं. इस बीच इस तरह की खबरें आईं हैं कि कार्तिक और अनन्या के बीच कुछ चल रहा है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों सितारे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अब कार्तिक ने इन खबरों को अफवाह करार दे दिया है.
मिरर के साथ एक इंटरव्यू में कार्तिक ने अफेयर की खबरों पर जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "सच कहूं तो मैं अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात नहीं करना चाहता. हर दूसरे दिन एक नई अफवाह सामने आती है. और ये तब हमेशा होता है जब आप दो कलाकारों को अक्सर साथ देखने लगते हैं."
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन 'पति पत्नी और वो' में पति का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनन्या पांडे उनकी गर्लफ्रेंड का. इसके अलावा फिल्म में भूमि पेडनेकर भी हैं, जोकि फिल्म में कार्तिक की पत्नी के किरदार में हैं.
मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है. इस फिल्म के गाने भी लोगों को भा रहे हैं. फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी हैं, जोकि कार्तिक के दोस्त के रोल में नज़र आएंगे.
आमिर खान की 'दंगल' है दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, सलमान और अक्षय को लिस्ट में मिला ये स्थान
राधिका आप्टे ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- बोल्ड सीन करने के बाद निर्देशक मुझे...
रानू मंडल के बाद 2 साल की बच्ची ने गाया लता मंगेशकर का 'लग जा गले...', तेजी से Video Viral