Kartik Aaryan On Independence Day: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan ) इन दिनों युवा दिलों पर राज करते हैं और युवा उन्हें फॉलो करते हैं. हाल ही में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर कार्तिक ने देश के नौजवानों को लेकर अपने विचार साझा किए. कार्तिक आर्यन ने न्यूज पोर्टल हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि देश में युवाओं के पास क्षमता की कमी नहीं लेकिन हां इस युवाओं के पास मौकों की कमी जरूर है. 


इस दौरान कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि स्वतंत्रता दिवस को देखने का उनका नजरिया कितना बदल गया है? इस पर कार्तिक ने कहा, ''मैंने ग्वालियर के सेंट पॉल हाई स्कूल में पढ़ाई की और मेरी स्वतंत्रता दिवस की यादें मेरे स्कूल के दिनों की हैं. मुझे याद है कि हमने स्वतंत्रता दिवस के लिए विशेष कार्यक्रमों में भाग लेते हुए ध्वजारोहण करते थे. मुझे याद है कि लड्डू का इंतज़ार करना, देशभक्ति के गाने सुनना, एक अतिरिक्त गर्व महसूस करना, लेकिन इतने सालों में जब आप इतिहास के बारे में अधिक सीखते हैं और अपने जीवन में इसके प्रभाव को बढ़ते हुए देखते हैं, तो यह और अधिक वास्तविक हो जाता है. मुझे एहसास हुआ कि इस तरह के एक अद्भुत विविधता वाले देश का हिस्सा होना कितना महत्वपूर्ण है और कैसे लोग देश की सेवा करते हैं और इसके लिए अपना सब कुछ दे देते हैं.''


यह भी पढ़ें: Independence Day: Ajay Devgn ने 'भोला' के सेट पर कुछ इस अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस






उन्होंने आगे कहा, आज की भावना भी हमारी मातृभूमि - भारत माता के लिए अपार प्रेम है ... एक ऐसा एहसास जो हर रोज मौजूद है लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर सुपर-स्पेशल हो जाता है. कुछ साल पहले मुझे मुख्य अतिथि के रूप में अपने पुराने स्कूल में आमंत्रित किया गया था और मैं हजारों छोटे बच्चों के साथ ध्वजारोहण में शामिल हुआ था, यह एक विशेष भावना थी जो पुरानी यादों से भरी हुई थी और साथ ही मुझे वहां के छात्रों से मिले अविश्वसनीय प्यार के साथ. . ऐसा लगा जैसे जीवन पूर्ण चक्र में आ गया हो.''


वहीं, जब उनसे पूछा कि उन्हें क्या लगता कि आज की पीढ़ी अपने देश से क्या उम्मीदें रखती है? तो इस पर कार्तिक आर्यन ने कहा कि आज की पीढ़ी में क्षमताएं हैं लेकिन वो एक अवसर चाहती है इसे दिखाने और साबित करने का. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भारत में युवा, जो दुनिया में सबसे अधिक युवा आबादी का स्थान है, क्षमता से भरपूर है, एक उन्नत कौशल सेट से लैस है और सबसे अधिक मेहनती है. हम हमेशा दुख के अवसरों की तलाश में रहते हैं, एक बेहतर भविष्य, एक बेहतर जीवन की आकांक्षा रखते हैं ... वे अत्यधिक प्रेरित, महत्वाकांक्षी होते हैं. एक युवा भारत के रूप में हम सही अवसरों के साथ ऐसा कुछ नहीं कर सकते हैं. मुझे नहीं पता कि हम इसे इससे 'आजादी' कह सकते हैं या नहीं... लेकिन इसे निश्चित रूप से मिटाने की जरूरत है, बच्चों और युवा दिमाग पर दबाव है. बच्चे के स्कूल की उम्र से लेकर उसके ग्रेज्युएट होने तक - ऐसे समय होते हैं जब उन्हें हमेशा दबाव में रखा जाता है. उनके शिक्षाविद, उन्हें कौन सी धारा चुननी चाहिए, जिस पेशे को उन्हें चुनना चाहिए - कई बार ये निर्णय बच्चों द्वारा नहीं बल्कि उनके परिवार और माता-पिता द्वारा लिए जाते हैं.''


यह भी पढ़ें: Border देखने के बाद सेना में भर्ती होना चाहता था ये 'दबंग' एक्टर, अब फिल्मों के जरिए कर रहा देश की सेवा!