Kartik Aaryan And Exit From Dostana 2: करण जौहर की 2008 में आई फिल्म सुपरहिट फिल्म दोस्ताना याद है आपको? बहुत जल्द करण जौहर दोस्ताना 2 लेकर आ रहे हैं. जिसमें प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की जगह इस बार जाह्नवी कपूर, लक्ष्य लालवानी और कार्तिक आर्यन की कास्टिंग की बातें चल रही थी, लेकिन फिर फिल्ममेकर और प्यार का पंचनामा फेम एक्टर कार्तिक के बीच कोई अनबन की खबर आई और कार्तिक आर्यन इस फिल्म से बाहर हो गए. इसी बीच एक्टर ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
'नो कमेंट' में छुपा था जवाब
एक इवेंट में कार्तिक आर्यन ने साफ किया कि वो दोस्ताना 2 से बाहर होने को लेकर कोई बातचीत नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, ''मैं किसी भी बॉलीवुड कैंप्स का हिस्सा नहीं हूं. मैं अपने टैलेंट के बलबूते पर ही यहां पहुंचा हूं और आगे फ्यूचर में भी यही करूंगा. मैं करण जौहर की दोस्ताना 2 पर नहीं कमेंट करना चाहता.''
दोस्ताना को लेकर बिग अनाउंसमेंट
बता दें धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म दोस्ताना 2 2019 में अनाउंस की गई थी. लेकिन कोविड पैंडमिक के बाद इस प्रोजेक्ट को कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया. इस बीच करण जौहर और कार्तिक के बीच अनबन की खबर भी सामने आने लगी. एक्टर को फिल्म से बाहर करने की बात बी टाउन में आग की तरह फैल गई. हालांकि एक्टर और फिल्ममेकर दोनों ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है. धर्मा प्रोडक्शन ने कुछ वक्त पहले एक स्टेटमेंट जारी करके बताया था कि वो फिल्म की कास्टिंग फिर से करेगी.
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म धमाका स्टार कार्तिक आर्यन ने फिल्म प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी ऐसी गॉसिप्स पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते. लेकिन कई बार ये उनकी फैमिली को परेशान करता हैं क्योंकि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. एक्टर ने माना था कि इस इंडस्ट्री में कुछ भी मैटर नहीं करता बस अपने काम में अगर आप फोकस्ड हो तो.