Kartik Aaryan On North Vs South Debate: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर इन दिनों अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच कार्तिक ने साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चल रही बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने उस खराब परिस्थितियों में अच्छी कमाई की जब सिनेमा हॉल में कोई भी फिल्म अपना जादू नहीं चला पा रही थीं.
साउथ बना बॉलीवुड फिल्मों को लेकर कार्तिक आर्यन ने रखी राय
कार्तिक आर्यन ने अपने इस इंटरव्यू में कहा, 'आज के समय में लोग केवल साउथ इंडस्ट्री की चार सफल फिल्मों को देखकर उनकी तुलना बॉलीवुड से करने लगे हैं. जब कोई अन्य फिल्म नहीं चल रही थी, तब भूल भुलैया 2 सिनेमा हॉल में हाउसफुल के बोर्ड के साथ लगी हुई थी.' इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'जब दर्शक साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री की तुलना करते हैं, तो उनकी अधिक चर्चा थिएटरों में काम करने वाली अच्छी फिल्मों के बारे में होनी चाहिए. कोई नहीं कह सकता कि साउथ की फिल्में सिर्फ इसलिए बेहतर काम कर रही हैं, क्योंकि कुछ 'चार फिल्में' टिकट काउंटरों पर मोटी कमाई करने में कामयाब रही हैं.'
फ्रेडी फिल्म के प्रमोशन में जुटे कार्तिक आर्यन
कार्तिक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री है जो काम करती है या नहीं करती है. 'दृश्यम 2' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों ने अच्छी कमाई की है, लेकिन लोग केवल साउथ की चार फिल्मों के बारे में बात करते हैं जो काफी अच्छी चलती हैं, वो उन फिल्मों के बारे में बात नहीं करते हैं जो नहीं चलती हैं, वो केवल उन फिल्मों को उजागर करते हैं जो काम करती हैं. चार फिल्में होंगी जो चली होंगी रियल में, लेकिन वो इस तरह हाईलाइट करते हैं जैसे कि ये एक रेस चल रही हो.'
बता दें, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्दी ही थ्रिलर फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) में नजर आएंगे. 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये फिल्म स्ट्रीम होगी. इसके अलावा उनकी फिल्म 'शहजादा' और 'सत्यप्रेम की कथा' भी रिलीज के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: