नई दिल्ली: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की केमेस्ट्री के चर्चे इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में खूब हो रही है. ये दोनों सितारे अक्सर ही क्वालिटी टाइम साथ में स्पेंड करते नज़र आते हैं. ये दोनों फिल्म 'लव आजकल 2' में साथ नज़र आने वाले हैं. फिल्म के सिलसिले में दोनों हाल ही में लखनऊं पहुंचे थे. यहां कुछ ऐसा हुआ जिसकी वीडियो वायरल हो रही है.


दरअसल लखनऊ में सारा और कार्तिक दोनों डिनर करने पहुंचे. यहां से जो तस्वीरें आईं उसे देखकर भी सुर्खियों का बाजार गर्म है. ये दोनों सितारे रेस्टोरेंट में एक दूसरे का हाथ थामें नज़र आए. ये फिल्म के लिए पब्लिसिटी भी हो सकती है लेकिन फिलहाल इसे देखकर तो यही कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.




डिनर करने के बाद जब सारा और कार्तिक बाहर निकल रहे थे उसी दौरान वहां फैंस की भारी भीड़ ने घेर लिया.




हालात ऐसे थे कि उनमें से सारा अली खान का निकलना मुश्किल हो गया. फिर क्या था फिल्मी हीरो की तरह कार्तिक आर्यन ने उन्हें इस भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला. इसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.







जहां दोनों की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है तो वहीं कार्तिक की भी खूब तारीफ हो रही है.

आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म के आखिरी शेड्यूल को हिमाचल में फिल्माया गया है. इस फिल्म की शूटिंग 66 दिनों में खत्म हुई. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद कार्तिक आर्यन ने काफी इमोशनल पोस्ट किया था.




इस फिल्म में  सारा और कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा भी नज़र आएंगे. ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.