करण जौहर संग अनबन पर सालों बाद कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं तब भी चुप था...'
Kartik Aaryan On Karan Johar: कार्तिक आर्यन करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में नजर आने वाले थे लेकिन अनबन के बाद बीच में ही फिल्म को बंद कर दिया गया था.
Kartik Aaryan On Fallout With Karan Johar: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. वो मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं. कार्तिक धर्मा प्रोडक्शन के तले बन रही दोस्ताना 2 में नजर आने वाले थे. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी लेकिन इसे फिर बीच में बंद कर दिया गया था. जिसके बाद कार्तिक और करण की अनबन की बहुत खबरें सामने आईं थीं. इस पर करण ने स्टेटमेंट शेयर किया था. धर्मा प्रोडक्शन ने स्टेटमेंट शेयर किया था कि हम दोस्ताना 2 की कास्टिंग एक बार दोबारा करेंगे. इन सब पर कार्तिक आर्यन ने चुप्पी साधी हुई थी. अब इस पर कार्तिक ने रिएक्ट किया है.
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म चंदू चैंपियन के प्रमोशन में बिजी हैं. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान कार्तिक ने दोस्ताना 2 और करण के साथ अनबन पर बात की.
कार्तिक आर्यन ने किया रिएक्ट
लल्लनटॉप से खास बातचीत में कार्तिक ने कहा- 'देखिए वो बहुत पुरानी बात हो गई. कई बार बहुत गलतफहमी होती है और कई बार बहुत चीजें आउट ऑफ प्रपोर्शन भी चली जाती है और खासकर जब वो लिखा जाता है तो वो साउंड कुछ और करता है.' कार्तिक ने आगे कहा- मैं तब भी चुप था और अब भी चुप हूं उन बातों पर. मैं बस 100 प्रतिशत काम करता हूं लेकिन जब भी ऐसी कोई खबर आती है या कोई कंट्रोवर्सी आ जाती है तो मैं अपने शेल में रहता हूं. मैं शांत रहता हूं. मैं उन चीजों में न ज्यादा घुसता हूं और ना कुछ प्रूव करने से मुझे कुछ मिलता है.
कार्तिक अब चंदू चैंपियन के लिए तैयार हैं. फिल्म में काम करने को लेकर कार्तिक ने कहा- इस फिल्म में काम करना बहुत ही सुकून देने वाला था. मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाना मुश्किल था लेकिन ये प्रोसेस बहुत एंजॉयबल था. इस तरह की फिल्म का मौका बहुत मुश्किल से मिलता है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ये प्रोजेक्ट मिला.