Kartik Aaryan Recieves Engineering Degree: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक्टिंग तो करते ही हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं के वे एक इंजीनियर भी हैं. कार्तिक को अपनी पढ़ाई पूरी करने के 10 साल बाद इंजीनियरिंग की डिग्री मिल गई है. ऐसे में एक्टर अपनी डिग्री लेने अपने कॉलेज गए थे जहां उनका धमाकेदार वेलकम हुआ. कार्तिक ने अपने इस खास दिन का मिक्स वीडियो शेयर किया है और अपनी खुशी जाहिर की है.
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके कॉलेज के कॉन्वोकेशन डे की खास झलकियां देखने को मिली है. एक्टर का उनके कॉलेज में शानदार तरीके से वेलकम होता है. इसके बाद वे स्टेज पर स्टूडेंट्स के साथ परफॉर्म करते भी नजर आते हैं. उनके टीचर्स उन्हें बाकी स्टूडेंट्स का रोल मॉडल बताते हैं तो वहीं कार्तिक भी सभी का शुक्रिया अदा करते दिखते हैं.
इमोशनल फैन को कार्तिक ने लगाया गले
कॉलेज के कॉन्वोकेशन डे पर कार्तिक आर्यन को उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री देकर सम्मानित किया जाता है. इस दौरान उनकी एक फैन उन्हें देखकर काफी इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं. ऐसे में कार्तिक फैन को गले लगा लेते हैं और उसके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. वहीं कार्तिक के कुछ फैंस धागे से बनी उनकी एक फोटो उन्हें गिफ्ट करते हैं.
10 साल बाद मिली इंजीनियरिंग की डिग्री
कार्तिक आर्यन ने ये वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'बैकबेंच पर बैठने से लेकर मेरे कॉन्वोकेशन सेरेमनी के लिए स्टेज पर खड़े होने तक, ये क्या जर्नी रही है. डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने दिए और अब, आखिरकार, मेरी डिग्री (सिर्फ एक दशक से ज्यादा समय लगा). विजय पाटिल सर, मेरे अविश्वसनीय टीचर्स और यहां मौजूद युवा सपने देखने वालों को आपके प्यार के लिए शुक्रिया- ऐसा लगता है जैसे मैं घर आ गया हूं.'
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आए थे. हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन्स ने एक्टर के साथ नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' अनाउंस की है. ये एक रॉम-कॉम फिल्म है जो साल 2026 में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: टीकू तलसानिया की हेल्थ कंडीशन पर फैमिली का पहला बयान, वाइफ बोलीं- 'हार्ट अटैक नहीं, ब्रेन स्ट्रोक हुआ है'