कार्तिक आर्यन नहीं करना चाहते पान मसाला और फेयरनेस क्रीम का ऐड, बोले- 'मैं खुद रिलेट नहीं करता तो दर्शकों को क्यों कहूं'
Kartik Aaryan On Pan Masala-Fairness Cream Ads: कार्तिक आर्यन ने कुछ साल पहले एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन किया था. लेकिन अब एक्टर ने ऐसे एड करने बंद कर दिए हैं. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.
![कार्तिक आर्यन नहीं करना चाहते पान मसाला और फेयरनेस क्रीम का ऐड, बोले- 'मैं खुद रिलेट नहीं करता तो दर्शकों को क्यों कहूं' Kartik aaryan revealed got fairness cream pan masal ads but did not signed because i do not relate कार्तिक आर्यन नहीं करना चाहते पान मसाला और फेयरनेस क्रीम का ऐड, बोले- 'मैं खुद रिलेट नहीं करता तो दर्शकों को क्यों कहूं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/0d7bd08ce9c1de3c322bc23f09a23f0c1717934501579646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan On Pan Masala-Fairness Cream Ads: पान मसाला और फेयरनेस क्रीम के ऐड को लेकर कई बार स्टार्स को कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा है. हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी खुलासा किया कि उन्हें भी फेयरनेस क्रीम और पान मसाला के विज्ञापनों के ऑफर आते रहे हैं लेकिन वे सभी को रिजेक्ट करते आए हैं.
कार्तिक आर्यन कुछ साल पहले एक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करते दिखे थे. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था जिसके बाद एक्टर ने ऐसे विज्ञापन करने बंद कर दिए. द लल्लनटॉप से बात करते हुए कार्तिक ने कहा- मैंने बहुत समय पहले एक फेस क्रीम के लिए एक विज्ञापन किया था लेकिन फिर मैंने इसे बंद कर दिया.
'कई ब्रांड्स के ऑफर आए जिन्हें रिजेक्ट कर दिया'
फेयरनेस क्रीम के ब्रांड एंडोर्समेंट के बारे में बात करके हुए कार्तिक आर्यन ने कहा- 'मैं इससे रिलेट नहीं कर पाता. मैंने इसे रिन्यू नहीं कराया क्योंकि तब मुझे समझ आया कि यह गलत हो सकता है. मुझे कई ब्रांड्स के ऑफर आए जिन्हें मैंने रिजेक्ट कर दिया है. जैसे सुपारी, पान मसाला ब्रांड्स के. मैं उन चीजों से रिलेट नहीं करता और मैं कोशिश करता हूं कि जब तक मैं कर सकूं, मैं इन चीजों को रिजेक्ट कर दूं.'
दूसरे स्टार्स को लेकर क्या बोले कार्तिक?
कार्तिक आर्यन से दूसरे स्टार्स के बारे में राय मांगी गई जो पान मसाला या फेयरनेस क्रीम के लिए प्रचार करते हैं. इसके जवाब में एक्टर ने कहा- 'मैं ये नहीं कह सकता कि कौन सही है या गलत, हर किसी का सोचने का अपना तरीका है. लेकिन ये मेरे प्लान में फिट नहीं बैठता.'
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट (Kartik Aaryan Workfront)
बता दें कि कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 14 जून, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसके अलावा एक्टर के पास 'भूल-भूलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) और 'कैप्टन इंडिया' (Captain India) भी पाइपलाइन में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)