'भूल भुलैया 3' की सक्सेस के बाद भी Kartik Aaryan को नहीं मिला इंडस्ट्री का सपोर्ट, एक्टर का छलका दर्द, बोले- 'मुझे अभी भी मेहनत...'
Kartik Aaryan : कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है. वहीं एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि तमाम हिट फिल्में देने के बाद भी उन्हें इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं मिला है.
Kartik Aaryan On Not Getting Industry Support: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. वैसे एक्टर का बॉक्स ऑफिस पर करियर ग्राफ उतार-चढ़ाव भरा सफर किया है. वहीं एक इंटरव्यू में अभिनेता ने स्टारडम तक अपनी राह बनाने में आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. कार्तिक ने कहा कि जबरदस्त हिट देने के बाद भी उन्हें अपने फ्यूचर की फिल्मों के लिए फिल्म इंडस्ट्री से किसी सपोर्ट की उम्मीद नहीं है. उनके लिए, अलटिमेट वैलेडेशन उनके दर्शकों से आती है, न कि इंडस्ट्री के उन लोगों से, जो शायद उनके लड़खड़ाने का इंतज़ार कर रहे हैं.
कार्तिक को इंडस्ट्री का नहीं मिल रहा सपोर्ट
दरअसल जीक्यू के साथ एक बातचीत में कार्तिक आर्यन ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया. कार्तिक ने कहा, “मैं एक अकेला योद्धा हूं. यह घर जो आप आज देख रहे हैं, मैंने इसे अपने पैसे से खरीदा है. मैंने यहां तक पहुंचने के लिए पागलों की तरह संघर्ष किया है. और यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है - मैं इस फैक्ट के बारे में जानता हूं कि मुझे आगे की राह के लिए किसी भी इंडस्ट्री का सपोर्ट नहीं मिलेगा. और मैं इस फैक्ट से सहमत हो गया हूं कि भूल भुलैया 3 के जबरदस्त हिट देने के बावजूद, कोई भी मेरे पीछे नहीं आएगा. मुझे अभी भी अपनी अगली फिल्म के लिए मेहनत करनी है."
View this post on Instagram
कई लोगों को अभी भी कार्तिक के टैलेंट पर नहीं है भरोसा
कार्तिक ने आगे कहा कि कई लोग अभी भी उनकी टैलेंट पर भरोसा नहीं करते हैं. कार्तिक ने कहा, “हां- और मुझे लगता है कि हर कोई इसे समझ सकता है. मैं अपनी जर्नी के दौरान कुछ अद्भुत लोगों से मिला हूं, लेकिन मेन सेक्शन - और यह एक बड़ा सेक्शन है- मैं कभी भी जीत नहीं पाऊंगा. और मुझे उन पर जीत हासिल करने की कोई इच्छा भी नहीं है. एकमात्र लोग जिन्हें मैं जीतना चाहता हूं वे मेरे दर्शक हैं. क्योंकि वे ही एकमात्र लोग हैं जो मुझे सपोर्ट कर रहे हैं. यही एकमात्र वेलिडेशन है जिसकी मुझे जरूरत है."
कार्तिक आर्यन वर्क फ्रंट
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की आखिरी रिलीज फिल्म भूल भुलैया 3 थी. दर्शकों ने इस हॉरर कॉमेडी को काफी पसंद किया. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. कलेक्शन के मामले में इसने रोहित शेट्टी निर्देशित और अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, करीना कपूर और अक्षय कुमार स्टारर सिंघम को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें-बिहार की Manisha Rani ने बैकलेस टॉप पहन दिखाई कातिल अदाएं, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगा दी आग