Bhool Bhulaiyaa 2 के हिट होने पर सलमान खान ने कार्तिक आर्यन से कही थी ये खास बात, एक्टर ने अब किया खुलासा
Kartik Aaryan On Salman Khan: कार्तिक आर्यन ने बताया कि भूल भुलैया 2 के हिट होने के बाद सलमान खान ने उनसे एक बहुत अच्छी बात कही थी जिसे वह हमेशा याद रखते हैं.
Kartik Aaryan On Salman Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. पिछले साल उनकी 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब कार्तिक ने बताया कि 'भूल भुलैया 2' के हिट होने के बाद सलमान खान ने उन्हें क्या फीडबैक दिया था.
फ्लॉप फिल्मों पर कार्तिक ने कही ये बात
एक निजी न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि पिछले दो साल में साउथ की फिल्में हिट हुईं और हिंदी फिल्में नहीं चल पाईं. इस पर कार्तिक आर्यन ने कहा, 'हां, हिंदी फिल्में नहीं चल पा रही थीं पिछले साल, लेकिन साउथ की तीन या चार फिल्में ही चली हैं. एक पॉइंट था कि हिंदी फिल्में बिल्कुल भी नहीं चल रही थीं और साउथ की चल रही थी, लेकिन फिर 'भूल भुलैया 2' आई और सारे रिकॉर्ड टूट गए'.
View this post on Instagram
सलमान ने कार्तिक को दिया था ये फीडबैक
इसके बाद कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि जब किसी की नहीं चल रही थी तो फिर कार्तिक आर्यन की फिल्म कैसे चल गई? इसके जवाब में कार्तिक ने कहा , 'मुझे सलमान सर ने एक बहुत अच्छी बात बोली थी कि जब सबकी फिल्म हिट हो रही होती है और तुम्हारी हिट हो जाए तो मजा नहीं आता, लेकिन जब सबकी फ्लॉप हो रही हो और आपकी हिट हो जाए तो हिस्ट्री बन जाती है. मैंने सलमान सर से पूछा कि सर आप तारीफ कर रहे हैं या फिर डरा रहे हैं तो उन्होंने मुझे हग कर लिया, लेकिन मैं सीक्रेटिव हूं, तो मैं नहीं बताऊंगा कि मेरी फिल्म क्यों चली.
कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा?
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. इस फिल्म में कृति सैनन, मनीषा कोइराला, रॉनित रॉय, परेश रावल, राजपाल यादव और सचिन खेडकर जैसे सितारे नजर आएंगे. ये मूवी सिनेमाघरों में 10 फरवरी, 2023 को दस्तक देगी. कार्तिक आर्यन पिछली बार फिल्म फ्रेडी में नजर आए थे, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई.