Kartik Aaryan On Shah Rukh Khan-Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों आने वाली फिल्म 'शहजादा' को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. अपने बिंदास अंदाज से लिए फेमस कार्तिक आर्यन अक्सर अपनी बातों को खुले मिजाज से रखते हुए पाए जाते हैं. इस बीच कार्तिक ने अपनी पहली मुंबई ट्रिप को लेकर बात की है. जिसमें उन्होंने वो किस्सा भी शेयर किया है, जब वो पहली बार बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर को देखने पहुंचे.


जब पहली बार सलमान-शाहरुख का घर देखने गए कार्तिक आर्यन


मौजूदा समय में कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाली हैं. अपने साथ के कलाकारों में से ज्यादातर कार्तिक आर्यन का नाम मशहूर है. हाल ही में कार्तिक आर्यन  इंडिया टीवी के शो आपकी अदालत में पहुंचे थे. इस दौरान कार्तिक से उनकी पहली मुंबई ट्रिप के और शाहरुख खान के घर के बाहर की सेल्फी के बारे में सवाल पूछा गया. इस पर कार्तिक ने कहा है- 'हां ये सच है मैं जब पहली बार मुंबई आया था तब उस दौरान मैंने शाहरुख खान सर के घर मन्नत के बाहर सेल्फी ली थी.


उस समय मैं उनके घर के बाहर ही खड़ा था. बहुत भीड़ भी मौजूद थी, इस बीच शाहरुख सर कार बैठकर निकले और उन्होंने सब की तरफ देखकर हाथ हिलाया, मुझे लगा कि उन्होंने मुझे देखा, वो दिन मेरे लिए बेहद खास बन गया. मैं पूरा दिन ये सोचता रहा कि शाहरुख सर ने मुझे देखा'.


गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुआ लाठी चार्ज


अपनी बात को जारी रखते हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बताया कि 'मन्नत के बाद बैंडस्टैंड से थोड़ा आगे चलकर सलमान खान सर के घर के बाहर पहुंचा. लेकिन वहां का नजारा काफी अलग था. भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके चलते पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. जैसे तैसे में लाठियों की मार से वहां से बच कर भागा था.' बता दें कि कार्तिक की 'शहजादा' (Shehzada) 10 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.


यह भी पढ़ें- 'वार' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी 'पठान'? ऋतिक रोशन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ने कई मूवीज़ को छोड़ा था पीछे