Kartik Karan Fight: करण जौहर के साथ 'दोस्ताना 2' विवाद पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बोलूंगा तो...
Kartik Aaryan On Karan Johar: दोस्ताना 2 फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन और करण जौहर का विवाद काफी चर्चा में रहा है. अब इस पर कार्तिक ने रिएक्शन दिया है.
![Kartik Karan Fight: करण जौहर के साथ 'दोस्ताना 2' विवाद पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बोलूंगा तो... Kartik Aaryan reveals why Karan Johar dropped him from Dostana 2 know what he has to say details inside Kartik Karan Fight: करण जौहर के साथ 'दोस्ताना 2' विवाद पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बोलूंगा तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/356985cab13193cb16f810d2c5cecd8b1674382051643612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan On Karan Joahr: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वह कृति सैनन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसकी करण जौहर ने भी तारीफ की. मालूम हो कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया है. अब इस पर कार्तिक आर्यन ने रिएक्शन दिया है.
बड़ों और छोटों की तकरार में छोटे को चुप रहना चाहिए
एक निजी न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा, 'ऐसा कभी-कभी हो जाता है. मैंने आज तक इस बारे में बात भी नहीं की है. मैं उस चीज पर बिलीव करता हूं, जो मुझे मम्मी ने सिखाया है. वो हमारे संस्कार भी हैं कि जब बड़ों और छोटों के बीच कभी कोई तकरार होती है, तो छोटे कुछ बोलते नहीं है. मैं उसी को फॉलो करता हूं. मैं इस बारे में कभी बोलता नहीं हूं और आज भी कुछ नहीं बोलना चाहता हूं'.
क्या फीस को लेकर बिगड़ी बात?
इसके बाद कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि करण जौहर ने कहा था कि जिसे सवा लाख रुपये एक फिल्म के लिए मिलते थे. उसने मुझसे 20 करोड़ रुपये मांगे थे और जब नहीं दिया तो उसने फिल्म छोड़ दी. क्या ये वजह थी? इसके जवाब में कार्तिक आर्यन ने कहा, 'ऐसा बोला था उन्होंने? देखिए चाइनीज विसपर्स होते हैं. कई बार इस तरह की कहानियां बाहर आती रहती हैं. वो कभी भी किसी के कोट्स नहीं होते हैं. सोर्स स्टोरी करके कुछ-कुछ बाहर आ जाता है. क्वेश्चन मार्क डालकर स्टोरी बना देते हैं, जिस पर लोग विश्वास कर लेते हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैंने पैसों के लिए फिल्म छोड़ दी हो. मैं बहुत ग्रीडी हूं, लेकिन स्क्रिप्ट्स के लिए ग्रीडी हूं पैसों के लिए नहीं'.
स्क्रिप्ट बनी फिल्म छोड़ने की वजह?
कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या स्क्रिप्ट बदल गई थी, जिसकी वजह से आपने फिल्म छोड़ दी? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है. पैंडेमिक आ गया था जिससे डेढ़ साल का ब्रेक आ गया. स्क्रिप्ट में कुछ चेंजेस होने थे, जो नहीं हो पा रहे थे. ऐसा कोई कारण नहीं है. ये चीजें शुरुआत से थीं'. हालांकि, बातचीत के दौरान कार्तिक आर्यन, करण जौहर को लेकर कुछ भी कहने से टाल मटोल करते नजर आए. बता दें कि कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. ये मूवी सिनेमाघरों में 10 फरवरी, 2023 को दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Tweet: 'मन्नत के बाहर इंतजार कर रहा था...मिलने क्यों नहीं आए?' जवाब देकर शाहरुख खान ने लूट ली महफिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)