पहले वीकेंड पर कार्तिक और सारा की 'लव आज कल' को लगा झटका, कमाए बस इतने करोड़
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' को लेकर फिल्मी गलियारों में काफी बज़ देखा जा रहा था.फिल्म को मिले निगेटिव रिव्यू का अब इसको नुकसान होता नज़र आ रहा है. इसने रविवार को उम्मीद से बेहद कम कमाई की है.
नई दिल्ली: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज़ फिल्म 'लव आज कल' तीसरे दिन उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म ने वीकेंड के आखिरी दिन यानी रविवार को आठ करोड़ रुपये की ही कमाई की. पहले वीकेंड पर कमाई के मामले में भी कार्तिक आर्यन की ये फिल्म 'पति पत्नी और वो' और 'लुका छुपी' से पीछे रह गई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक लव आज कल ने पहले वीकेंड पर 28.51 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 12.40 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की थी. दूसरे दिन 8.01 करोड़ रुपये कमाए और अब तीसरे दिन फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है.
#LoveAajKal is rejected... Dips on Day 2, falls flat on Day 3... Advantage #ValentinesDay [Day 1], else *3-day total* would be lower... Tough road ahead [weekdays]... Fri 12.40 cr, Sat 8.01 cr, Sun 8.10 cr. Total: ₹ 28.51 cr. #India biz. #LoveAajKal [2009] weekend: ₹ 27.86 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2020
कार्तिक ने बनाया ये रिकॉर्ड 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ये फिल्म कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने पहले दिन 9.10 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. ये पहली बार है जब कार्तिक की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई की है.
#KartikAaryan versus #KartikAaryan... *Opening Weekend* biz... 2019: #PatiPatniAurWoh ₹ 35.94 cr 2019: #LukaChuppi ₹ 32.13 cr 2020: #LoveAajKal ₹ 28.51 cr 2018: #SonuKeTituKiSweety ₹ 26.57 cr 2015: #PyaarKaPunchnama2 ₹ 22.75 cr 2011: #PyaarKaPunchnama ₹ 3.25 cr#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2020
फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. इससे पहले इम्तिाज अली ने साल 2009 में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ 'लव आजकल' बनाई थी. उस फिल्म में भी दो अलग-अलग दौर की प्रेम कहानियों को दिखाया गया था. अब इस फिल्म में भी दो अलग-अलग दशकों की प्रेम कहानियों को दिखाया गया है जिसमें एक कहानी 1990 के दशक की है तो दूसरी 2020 के दशक की यानी कि आज के दौर की.