नई दिल्ली: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज़ फिल्म 'लव आज कल' तीसरे दिन उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म ने वीकेंड के आखिरी दिन यानी रविवार को आठ करोड़ रुपये की ही कमाई की. पहले वीकेंड पर कमाई के मामले में भी कार्तिक आर्यन की ये फिल्म 'पति पत्नी और वो' और 'लुका छुपी' से पीछे रह गई है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक लव आज कल ने पहले वीकेंड पर 28.51 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 12.40 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल की थी. दूसरे दिन 8.01 करोड़ रुपये कमाए और अब तीसरे दिन फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है.





कार्तिक ने बनाया ये रिकॉर्ड
12 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ये फिल्म कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने पहले दिन 9.10 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. ये पहली बार है जब कार्तिक की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई की है.





फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. इससे पहले इम्तिाज अली ने साल 2009 में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ 'लव आजकल' बनाई थी. उस फिल्म में भी दो अलग-अलग दौर की प्रेम कहानियों को दिखाया गया था. अब इस फिल्म में भी दो अलग-अलग दशकों की प्रेम कहानियों को दिखाया गया है जिसमें एक कहानी 1990 के दशक की है तो दूसरी 2020 के दशक की यानी कि आज के दौर की.