लाइफ पार्टनर को लेकर बोले Kartik Aaryan, 'मेरे कुत्ते कटोरी की तरह करे अनकंडीशनल लव...'
Kartik Aaryan On Marriage: कार्तिक आर्यन का नाम यूं तो कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है लेकिन उनका कहना है कि उनका वैलेंटाइन और कोई नहीं बल्कि उनका कुत्ता है.
![लाइफ पार्टनर को लेकर बोले Kartik Aaryan, 'मेरे कुत्ते कटोरी की तरह करे अनकंडीशनल लव...' Kartik Aaryan says no girl can give him the unconditional love that his dog Katori gives him लाइफ पार्टनर को लेकर बोले Kartik Aaryan, 'मेरे कुत्ते कटोरी की तरह करे अनकंडीशनल लव...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/b20eba6db96455f7aa73ef2448bbd97b1676439281290368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan On Marriage: कार्तिक आर्यन का नाम यूं तो कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है लेकिन उनका कहना है कि उनका वैलेंटाइन और कोई नहीं बल्कि उनका कुत्ता है. उन्होंने कहा कि उनका कुत्ता कटोरी उनसे बिना किसी शर्त के प्यार करता है और ऐसा प्यार कोई और नहीं कर सकता. गुड टाइम्स से बात करते हुए कार्तिक ने बताया कि उन्हें अपने लाइफ पार्टनर कैसा चाहिए. इस पर कार्तिक ने मजाक में कहा, "जितना अनकंडीशनल लव मुझे कटोरी देती है, उतना लव वो दे."
इस दौरान उन्होंने कहा, “यदि मैं एक रिश्ते में हूं और यह किसी भी तरह का रिश्ता हो सकता है, तो मैं इसमें बहुत अधिक इन्वेस्टेड हूं. मैं इतना डूब हो गया हूं कि मुझे लगता है कि मैं काम की उपेक्षा कर सकता हूं. यह कुछ ऐसा हो सकता है जिसे मैं भविष्य में संतुलित करने की कोशिश करता हूं. यह एक कमजोरी हो सकती है."
कार्तिक अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने कुत्ते कटोरी के बारे में पोस्ट करते हैं और उसके लिए एक अलग अकाउंट भी बनाया है. कटोरी ने जनवरी के अंत में अपना जन्मदिन मनाया था और कार्तिक ने एक विशेष पोस्ट साझा की थी जिसमें उन्होंने लिखा था, "जन्मदिन मुबारक हो मेरी खुशी की टोकरी-कटोरी."
View this post on Instagram
पिछले साल अभिनेता ने खुलासा किया था कि पूडल का नाम कटोरी क्यों रखा गया है. उन्होंने टाइम्स नाउ को बताया था, "वह कटोरी आर्यन है क्योंकि जब वो घरपे आई थी वह एक कटोरे की तरह दिखती थी. इतनी छोटी सी और कटोरी जैसी ही दिमाग में था. तो इस लिए कटोरी रख दिया नाम, उसका हेयरकट भी कटोरी जैसी है."
शहजादा में आएंगे नजर
कार्तिक आर्यन इन दिनों 'शहजादा' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें कृति सेनन के साथ नजर आएंगे. शहजादा का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं और यह 17 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता देश भर में मॉल, क्लब और यहां तक कि कृति के साथ ताजमहल जैसे राष्ट्रीय स्मारकों पर शहजादा के प्रचार में व्यस्त हैं. जबकि हिंदी फिल्म को अल्लू अर्जुन के साथ 2020 की तेलुगु फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु की रीमेक है, कार्तिक ने बताया कि शहजादा सटीक रीमेक नहीं है. उन्होंने बताया कि निर्देशक रोहित ने फिल्म को बॉलीवुड दर्शकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने पर जोर दिया है.
यह भी पढ़ें- 'पठान' की सक्सेस पर विवेक अग्निहोत्री का निशाना, कहा- 'अब फिर ये नेपो किंग ऑडियंस को बेवकूफ समझेंगे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)