Kartik Aaryan: बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई भूल भुलैया 2, कार्तिक आर्यन ने ऐसे किया खुशी इजहार
Kartik Aaryan: हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 के ब्लॉकबस्टर साबित होने पर एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है.
Kartik Aaryan: बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म बन गई है. बुधवार को भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके तहत कार्तिक की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. ऐसे में अब अपनी इस फिल्म के शानदार प्रदर्शन को देखकर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार किया है.
भूल भुलैया 2 की सक्सेस से हैप्पी हैं कार्तिक
20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 अब भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. जिसके तहत बुधवार को फिल्म ने 1.26 करोड़ की कमाई करने के साथ बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ का जादुई आकंड़ा पार कर लिया है. ऐसे में भूल भुलैया 2 के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन ने खुशी जाहिर करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर को साक्षा किया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन बर्फीली वादियों में खड़े हैं और उनके इस पोस्टर पर 175 करोड़ ब्लॉकबस्टर की टैगलाइन लिखी हुई है. साथ ही कार्तिक ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है कि भूल भुलैया 2 अब प्रमाणित ब्लॉकबस्टर बन चुकी है.
View this post on Instagram
ऐसे चला भूल भुलैया 2 की कमाई का कारवां
कार्तिक की इसी फोटो को सबसे पहले फिल्म समीक्षक तरण आर्दश (Taran Adarsh) ने भी शेयर किया है. इतना ही नहीं भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की कमाई के आंकड़ों को भी तरण आर्दश ने साक्षा किया है. जिसके तहत कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चौथे सप्ताह में शुक्रवार को 1.56 करोड़, शनिवार को 3.01, रविवार को 3.45, सोमवार को 1.30, मंगलवार को 1.29 और बुधवार को 1.26 करोड़ की इनकम की है. जिसकी बदौलत अब भूल भुलैया 2 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 175.02 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड यह फिल्म 200 करोड़ के पार पहुंच चुकी है.