Kartik Aaryan Pics: कार्तिक आर्यन को मिला नया मिशन, एजेंट बन धमाल मचाएंगे एक्टर!
Kartik Aaryan Latest Pics: 'भूल भुलैया 2' सुपरस्टार कार्तिक आर्यन को नया मिशन मिल गया है. इस बात की जानकारी बॉलीवुड एक्टर कार्तिक ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर दी है.
![Kartik Aaryan Pics: कार्तिक आर्यन को मिला नया मिशन, एजेंट बन धमाल मचाएंगे एक्टर! Kartik Aaryan shares latest pics with protein police poster see here Kartik Aaryan Pics: कार्तिक आर्यन को मिला नया मिशन, एजेंट बन धमाल मचाएंगे एक्टर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/8e4fe2c7ba8fa442ca70ac8913c7d94e1679653790339453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aaryan Protein Police: मौजूदा समय में हिंदी सिनेमा के शानदार कलाकारों की बात की जाए तो उसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम जरूर शामिल होगा. हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) में बीते साल कार्तिक आर्यन ने अपनी दमदार एक्टिंग का जौहर दिखाया था. तब से लेकर अब तक कार्तिक फैंस के फेवरेट बने हुए हैं. इस बीच अब कार्तिक आर्यन को एक नया मिशन मिल गया है, जिसका नाम 'प्रोटीन पुलिस' (Protein Police) है. ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रोटीन पुलिस कार्तिक की कोई आने वाली फिल्म है या कुछ और माजरा है.
'शहजादा' के बाद नए मिशन पर कार्तिक आर्यन
बीते महीने कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'शहजादा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि कार्तिक की ये फिल्म उम्मीद के हिसाब से दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर सकी. ऐसे में अब शहजादा के बाद कार्तिक आर्यन को एक नया मिशन मिल गया है. जिसकी जानकारी कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटो शेयर कर दी है. दरअसल कार्तिक के इस इंस्टा पोस्ट में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन की तस्वीर एक पुलिस बैच पर छपी हुई है, जिस पर 'प्रोटीन पुलिस' लिखा है.
इस फोटो के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा है कि- 'मेरे अगले मिशन के लिए मैं तैयार हूं.' अब हर तरफ ये बज बन गया है कि 'प्रोटीन पुलिस' कार्तिक की अगली फिल्म हो सकती है. लेकिन इस मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में दिखेंगे कार्तिक आर्यन
बेशक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'शहजादा' हाल ही में फ्लॉप रही है. लेकिन आने वाले समय में कार्तिक आर्यन कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इस मामले में कार्तिक की अपकमिंग फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा (Satya Prem Ki Katha), कैप्टन इंडिया, भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiya 3) और आशिकी 3 जैसी कई फिल्में शामिल हैं.'
यह भी पढ़ें- 'परिणीति से नहीं, मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए', डेटिंग की खबरों पर Raghal Chadha ने तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)