Kartik Aaryan Next Film: बॉलीवुड के उभरते कलाकार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों नई-नई बुलंदियों को छू रहे हैं. हाल ही में कार्तिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर नया कीर्तिमान रचा है. इसके अलावा अब कार्तिक आर्यन को हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर कबीर खान (Kabir Khan) और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ काम करने का मौका मिला है.
कार्तिक के हाथ लगी कबीर खान-साजिद नाडियाडवाला की फिल्म
दरअसल भूल भुलैया 2 की अपार सफलता के बाद कार्तिक कार्यन की किस्मत के ताले खुल गए हैं. इस बीच हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में आपको कार्तिक आर्यन, बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला नजर आएंगे. साथ ही कार्तिक आर्यन इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ''ये बहुत खास है, अपने फेवरेट फिल्म निर्माता में से एक के साथ काम करने का का सौभाग्य मिला. इस जर्नी का शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हूं.''
सच्ची कहानी पर आधारित होगी फिल्म
वहीं अगर बात की जाए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के इस अगले प्रोजेक्ट के बारे में तो फिलहाल फिल्म का टाइटल फिक्स नहीं हुआ है. लेकिन इतना कन्फर्म है कि डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. जबकि साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) इस अनटाइटल फिल्म के निर्माता होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) स्टार की यह फिल्म किसी सच्ची घटना पर आधारित होगी. अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि कार्तिक की इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी.
Shehnaaz Gill के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, इस एक्टर संग अमेरिका भरेंगी उड़ान
Bhumi Pednekar ने पहली ही फिल्म में लिया था इतना बड़ा रिस्क, मेकर्स के कहने पर किया था ये काम!