Kartik Aaryan On Shehzada: 'शहजादा' का क्लाइमेक्स शूट कर 10 घंटे तक सोए थे कार्तिक आर्यन, कहा- 'ये है मेरी अब तक की सबसे...'
Kartik Aaryan On Shehzada: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म 'शहजादा' के क्लाइमेक्स हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसे उनका मानना है कि यह उनकी अब तक की सबसे कमर्शियल फिल्म है.
Kartik Aaryan On Shehzada: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म 'शहजादा' के क्लाइमेक्स हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसे उनका मानना है कि यह उनकी अब तक की सबसे कमर्शियल फिल्म है. इंस्टाग्राम पर कार्तिक ने शूट की एक झलक साझा की और यह भी खुलासा किया कि वह 'एपिक क्लाइमेक्स' की शूटिंग के बाद 10 घंटे तक सोए थे.
तस्वीर में कार्तिक का चेहरा क्लैपबोर्ड के पीछे छिपा हुए और वह लोगों से घिरे हुए थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एपिक क्लाइमेक्स के बाद दस घंटे तक सोना, हमने एक्शन से भरपूर शहजादा के लिए शूट की थी, जो मैंने पहली बार की है. मेरे लिए सबसे कठिन, व्यस्त और फिर से एक नया क्षेत्र. बस आप लोगों द्वारा इसे #10thFeb2023 देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता मेरी सबसे कमर्शियल पिक्चर आ रही है."
View this post on Instagram
शहजादा, अल्लू अर्जुन अभिनीत हिट तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' की हिंदी रीमेक है. फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी हैं. इससे पहले बॉलीवुड हंगामा के साथ एक साक्षात्कार में, कार्तिक आर्यन ने शहजादा के बजट और रोहित धवन के साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में बात की थी.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, "शहजादा के साथ, मैं वास्तव में उत्साहित हूं. रिलीज की तारीख उसकी 10 फरवरी हो गई है और वो वैलेंटाइन वीक में आने वाली है जो कि एक बेहतरीन तारीख है. हम वाकई खुश थे. फिल्म भी अभी, वो और बजट बढ़ा रहे हैं और फिल्म को और बड़ा बना रहे हैं. उसमे थोड़ी और चीजे अपलिफ्ट हो रही हैं. मुझे लगता है कि उन्हें इसके लिए और समय चाहिए तो वो समय और कुछ रहा है जो फिल्म की बेहतरी के लिए है. जो चंक बचा है उसे और भी बड़ा बनाना है. रोहित एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं. मैं वास्तव में उसके साथ अच्छी तरह से बंध गया हूं."