Chandu Champion Trailer Release: काफी समय से कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन के चर्चे सुनने को मिल रहे थे. अब फाइनली इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये पूरी फिल्म देशभक्ति से भरपूर होने वाली है. ऊपर से कार्तिक आर्यन का शानदार अभिनय आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देगा.
फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में एक और फिल्म का नाम जुड़ने वाला है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
फिल्म चंदू चैंपियन का जब पहला पोस्टर रिलीज किया गया था तब से फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. कार्तिक आर्यन के होमटाउन ग्वालियर में इस फिल्म का ट्रेलर धूमधाम से रिलीज किया गया है. फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस हैरान हुए थे लेकिन ट्रेलर देखने के बाद तालियां बजाएंगे.
लॉन्च हुआ कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर
ग्वालियर में 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर लॉन्च किया गया है और इस ट्रेलर में आपको इमोशंस, एक्शन, और अब तक के सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस की झलक देखने को मिलेगी. फिल्म में कभी हार न मानने वाले एक व्यक्ति के प्रेरणादायक सफर की कहानी दिखाई गई है. ट्रेलर में आपको 'चंदू चैंपियन' की सोच से बड़ी दुनिया की बड़ी सीख देता है. इसमें एक सैनिक, बॉक्सर और रीटलर के रूप में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त ट्रांसफर्नेशन देखने को मिलता है.
पहले देखें 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर-
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर 'चंदू चैंपियन' को प्रोड्यूस किया है और ये फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह दर्शकों के लिए एक ना भूलने वाली कहानी होने जा रही है. तो एक ऐसी दुनिया की यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जहां बहादुरी, दृढ़ संकल्प और उत्साह एक साथ मिलते हैं.
हादसे में गई कार्तिक आर्यन के अंकल-आंटी की जान
मुम्बई में हुए होर्डिंग हादसे में अभिनेता कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की भी मौत हो गई है, ये खबर तो एबीपी न्यूज ने आपको बताया ही था. लेकिन इस हादसे के बावजूद कार्तिक आर्यन अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट से पीछे नहीं हटे. सब जानते हैं कि कार्तिक की अगली फिल्म 'चंदू चैम्पियन' 14 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर कार्तिक के होमटाउन ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में किया गया है.
इन सबमें गौर करने वाली बात है ये है कि 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान खुद कार्तिक आर्यन भी पहुंचे. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अंकल आंटी को हादसे में खो देने के बाद ग्वालियर में होने वाले ट्रेलर लॉन्च इवेंट को पोस्टपोन किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंदर से दुखी होने के बावजूद कार्तिक आर्यन ने प्रोफेशनल तरीके से ट्रेलर लॉन्च में अपनी मौजूदगी दर्ज की.
यह भी पढ़ें: पार्टी से पहले Ankita Lokhande और Vicky Jain का हुआ झगड़ा? अपसेट दिखीं एक्ट्रेस, कैमरे के सामने दिखा सब