Kartik Aaryan Struggle Story In Film Industry: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम का नाम इंडस्ट्री के जाने माने स्टार्स की लिस्ट में शुमार हो चुका है. कार्तिक आज बॉलीवुड के चहीते स्टार बन चुके हैं और उनके चाहने वालों की लिस्ट हर रोज़ बढ़ रही है. कार्तिक की झोली में बैक टू बैक कई फिल्में हैं. लेकिन उन्होंने ये मुकाम ऐसे ही नहीं हासिल किया है. एक्टर ने इसके लिए काफी स्ट्रगल (Kartik Aaryan struggle day) की है. इतना ही नहीं कार्तिक को को कई बार रिजेक्शन भी झेलना पड़ा है.
कार्तिक आर्यन अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में जब ग्वालियर से मुंबई फिल्मों में काम की तलाश में आए तब सब कुछ बहुत अलग था. कार्तिक ने खुद एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि जब वो मुंबई आए तो उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे और वो अक्सर नवी मुंबई से मुंबई तक लोकल ट्रेन में बिना टिकट सफ़र करते थे. इतना नहीं कार्तिक को पैसे कम होने की वजह से स्ट्रगल के दिनों में 12 लोगों के साथ रूम शेयर तक करना पड़ता था.
कार्तिक ने आगे अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए यह भी बताया कि एक बार वो किसी डियोड्रेंट के विज्ञापन के लिए ऑडिशन देने गए थे, लेकिन उन्हें बाहर से देखकर ही रिजेक्ट कर दिया गया था. कार्तिक ने यह भी बताया कि उन्हें ये रिजेक्शन बुरे लगते थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और प्रयास जारी रखा. इसके बाद कार्तिक को 'प्यार का पंचनामा' मूवी से इंडस्ट्री में पहला ब्रेक मिला.
'प्यार का पंचनामा' और 'प्यार का पंचनामा 2' में कार्तिक नजर तो आए लेकिन वो फेम हासिल न कर पाए . इसके बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जिससे उनकी किस्मत अचानक बदल गई. इस फिल्म से कार्तिक ने खूब सुर्खियां बटोऱीं. इसके बाद तो 'लुका छिपी', लव आजकल 2, 'पति पत्नी और वो' जैसी कई फिल्मों में काम किया. हाल ही में कार्तिक भूल भूलैया 2 में नजर आए हैं. भूल भूलैया 2 की बंपर कामयाब ने कार्तिक को और भी बड़ा स्टार बना दिया है. बता दें कि कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी फिल्म शहजादा की शूटिंग खत्म की है.
Lal Singh Chaddha: आमिर की पिछली 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा रहा था हाल? जानिए
Holy Cow Trailer: संजय मिश्रा और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की होली काउ का ट्रेलर रिलीज़, रुखसार की तलाश में जुटे हैं सलीम अंसारी