Kartik Aaryan Struggle: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन 'आप की अदालत' शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोले. कार्तिक का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में भी शामिल होता है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अपने इस स्ट्रगल के बारे में अभिनेता ने शो में भी बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री का 'शहजादा' बनने के लिए उन्होंने कितने साल धक्के खाए.
एग्जाम छोड़कर गए ऑडिशन देने
कार्तिक आर्यन ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने मम्मी-पापा को भी नहीं बताया था कि वे एक्टर बनना चाहते हैं. रजत शर्मा बोलते हैं, "घरवालों को लगता था कि बेटा पढ़ाई कर रहा है, इंजीनियरिंग कर रहा है, लेकिन बेटा ऑडिशन पे ऑडिशन...ऑडिशन पे ऑडिशन दे रहा था". जिस पर कार्तिक कहते हैं, "वो उनको नहीं पता होता था. इनफैक्ट मैं इतने ऑडिशन देता था कि स्टूडेंट्स से लेकर टीचर्स तक सभी को पता था कि कॉलेज से मेरा कोई वास्ता नहीं है". कार्तिक ने बताया कि एक बार वे वाइवा एग्जाम छोड़कर ऑडिशन देने गए थे. जब वे वापस आए तो उन्होंने टीचर से रिक्वेस्ट की कि वे उनका वाइवा ले लें. जिस पर टीचर ने कहा कि वे उन्हें पास भी कर देंगी अगर वे उनका सिर्फ नाम बता दें. कार्तिक टीचर का नाम नहीं बता पाए और वाइवा में फेल हो गए.
इतने साल करना पड़ा स्ट्रगल
कार्तिक आर्यन ने अपनी पहली फिल्म के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा, "फर्स्ट फिल्म का स्ट्रगल मेरा ये था कि दो तीन साल तो मुझे लग ही गए थे. मैं ऑडिशन फेसबुक पर ढूंढता था. अब वो जब ऑडिशन हो रहे थे, लेकिन कभी भी सही फिल्म का ऑडिशन नहीं मिलता था, दो ढाई साल इसी में लग गए. इस तरह मुझे प्यार का पंचनामा का पता चला. मैंने अपने दोस्तों के साथ एक अपनी फोटो भेजी और लिखा- मैं वही हूं जिसकी आपकी तलाश है. 6 महीने तक ऑडिशन चला और फाइनली प्यार का पंचनामा हुआ". इस दौरान कार्तिक ने यह भी माना कि असल मायने में उन्हें पहचान फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से मिली.
ये भी पढ़ें: कपूर परिवार की इस बेटी के साथ थिएटर में शख्स ने की थी गंदी हरकत, डर के मारे कांप गई थीं एक्ट्रेस